RRB NTPC (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
If the sum of two positive integers is 80 and their difference is 20, then what is the difference of the squares of those numbers?
यदि दो धनात्मक पूर्णांकों का योग 80 है और उनका अंतर 20 है, तो उन संख्याओं के वर्गों का अंतर कितना है ?
Question 3:
Q starts from a point, and walks 42" " m towards south, then from there he turns right, and walks 2" " m, he again turns right, and walks 30" " m, and then turns left, and walks 10" " m. In which direction is Q facing now?
(All turns are 90 degree turns only)
Q एक बिंदु से चलना शुरू करता है, और दक्षिण की ओर 42 m चलता है, फिर वहां से वह दाएं मुड़ता है, और 2 m चलता है, वह पुनः दाएं मुड़ता है, और 30 m चलता है, और फिर बाएं मुड़ता है, और 10 m चलता है। अब Q का मुख किस दिशा में है?
(सभी मोड़ केवल 90 डिग्री वाले मोड़ हैं )
Question 4:
A 1.5 m tall observer stands at a distance of 28.5 m from the foot of a tower on the same plane. If the angle of elevation of the top of the tower from his eye is 45°, find the height of the tower.
एक 1.5 m लंबा प्रेक्षक, किसी मीनार के पाद बिंदु के समान तल पर उससे 28.5 m की दूरी पर खड़ा है। यदि उसकी आँख से टावर के शीर्ष का उन्नयन कोण 45° है, तो टावर की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
2,10,30,68,?,222
Question 8:
हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लिथियम-आयन सेल के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Recently, Indian Oil Corporation Limited (IOCL) has signed an agreement with whom for the manufacturing of Lithium-ion cells?
Question 9:
Which of the following does not belong to the insect class?
निम्नलिखित में से कौन कीटवर्ग से संबंधित नहीं है?
Question 10:
Ankit introduces Sheela as the only sister of his son's grandfather. How is Sheela related to Ankit?
अंकित ने शीला का अपने बेटे के दादा की एकमात्र बहन के रूप में परिचय करवाया। शीला अंकित से कैसे संबंधित है?