RRB NTPC (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Find the equation of the straight line passing through (–2, 5) and (1, 3).
(–2, 5) और (1, 3) से होकर गुजरले वाली सरल रेखा का समीकरण ज्ञात कीजिए।
Question 3:
In which of the following years was the Delhi Land Reforms Act promulgated?
निम्नलिखित में से किस वर्ष दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम प्रवर्तित हुआ था ?
Question 4:
A work can be completed by 35 workers in 30 days. If 5 workers leave after every 10 days then in how many days will the work be completed?
कोई कार्य 35 श्रमिकों द्वारा 30 दिनों में पूरा किया जा सकता है। यदि प्रत्येक 10 दिनों के बाद 5 श्रमिक काम छोड़ देते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा ?
Question 5:
A person purchases 40 items at ₹ 10 each. He sells a part of them at 25% profit and the remainng at 10% loss. The net profit is 4% in this transaction. The number of items he sold at a loss, is:
एक व्यक्ति ₹10 प्रति वस्तु के हिसाब से 40 वस्तुएं खरीदता है। वह इसमें से कुछ वस्तुएं 25% के लाभ पर और बाकी वस्तुएं 10% की हानि पर बेच देता है। इस लेन-देन में उसे कुल 4% का लाभ होता है। उसके द्वारा हानि उठाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात करें।
Question 6:
From the given options, select the number which has the same relation with the fifth number as the second and fourth numbers have with the first and third numbers respectively.
दिए गए विकल्पों में उस संख्या का चयन कीजिए, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी और चौथी संख्या का क्रमशः पहली और तीसरी संख्या से है।
11:143 :: 13 : 221 :: 7 : ?
Question 7:
Which of the following does not belong to the insect class?
निम्नलिखित में से कौन कीटवर्ग से संबंधित नहीं है?
Question 8:
Question 9:
If the sum of two positive integers is 80 and their difference is 20, then what is the difference of the squares of those numbers?
यदि दो धनात्मक पूर्णांकों का योग 80 है और उनका अंतर 20 है, तो उन संख्याओं के वर्गों का अंतर कितना है ?
Question 10:
In which year did India launch its first research rocket Nike Apache?
भारत द्वारा प्रथम शोध-सहायक रॉकेट नाइक-अपाचे (Nike - Apache) का प्रक्षेपण किस वर्ष किया था ?