What is the ratio of people who like both stars A and B to those who like only star C?
जो दोनों स्टार A और B को पसंद करते हैं उनका जो केवल C को पसंद करते हैं उन लोगों से अनुपात क्या है?
18/10
15/10
3/10
2/10
Question 2:
At what speed does the earth revolve around the sun?
पृथ्वी किस चाल से सूर्य की परिक्रमा करती है।
55,000 मील प्रति घंटा 55,000 miles per hour
67,000 मील प्रति घंटा 67,000 miles per hour
47,000 मील प्रति घंटा 47,000 miles per hour
20,000 मील प्रति घंटा 20,000 miles per hour
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर 67,000 मील प्रति घंटे की गति से परिक्रमा करती है। पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन 5 घण्टे 48 मिनट और 46 सेकेण्ड का समय लगता है। पृथ्वी आकार में पांचवाँ सबसे बड़ा ग्रह है। यह सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह है, जिस पर जीवन है।
Question 3:
From when to when was the Non-Cooperation Movement led by Mahatma Gandhi?
महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था?
1918 से 1920 तक From 1918 to 1920
1915 से 1919 तक From 1915 to 1919
1920 से 1922 तक From 1920 to 1922
1930 से 1935 तक From 1930 to 1935
गांधी जी ने असहयोग आन्दोलन 1 अगस्त, 1920 ई. ल को आरम्भ किया। इस आंदोलन में कई मुस्लिम नेताओं अबुल न कलाम आजाद, मोहम्मद अली, शौकत अली, डॉ. अन्सारी आदि दो सम्मिलित थे। फरवरी 1922 में चौरी-चौरा काण्ड के बाद गांधी जी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित कर दिया ।
Question 4:
₹6,420
₹6,448
₹6,440
₹6,240
Question 5:
_______ was the first metro railway of India, inaugurated by former Prime Minister of India Indira Gandhi.
_______ भारत की प्रथम मेट्रो रेलवे थी, जिसका उद्घाटन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था ।
दिल्ली मेट्रो Delhi Metro
मुम्बई मेट्रो Mumbai Metro
कोलकाता मेट्रो Kolkata Metro
जयपुर मेट्रो Jaipur Metro
कोलकाता मेट्रो भारत की प्रथम मेट्रो रेलवे थीं, जिसका उद्घाटन 1972 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा किया गया तथा इसे पहली बार 1984 में वाणिज्यिक सेवाओं के लिए खोला गया। शुरुआत में इसे केवल 3.4 किमी. के हिस्से में शुरू किया गया था। दिसम्बर 2010 में कोलकाता मेट्रो भारतीय रेलवे के 17 वें जोन के रूप में शामिल हुआ ।
Question 6:
Who was the Vice-President of the Constituent Assembly that wrote the Indian Constitution?
भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
राजेन्द्र प्रसाद Rajendra Prasad
जी दुर्गाबाई देशमुख G. Durgabai Deshmukh
एच सी मुखर्जी H.C. Mukherjee
जयपाल सिंह Jaipal Singh
भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा में हरेन्द्र कुमार मुखर्जी को 11 दिसम्बर 1946 को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। जबकि राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
Question 7:
Which of the following statements about Rajya Sabha is correct?
राज्यसभा के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?
राज्यसभा संसद का निम्न सदन है । Rajya Sabha is the lower house of Parliament.
राज्यसभा को कभी भंग नही किया जा सकता है । Rajya Sabha can never be dissolved.
राज्यसभा का कार्यकाल चार वर्ष का होता है । Rajya Sabha has a term of four years.
यह लोकसभा की तरह प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित निकाय है । It is a directly elected body like Lok Sabha.
अनुच्छेद - 83 (1) के तहत राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जो कभी भंग नही होता है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई (1/3) सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है। राज्यसभा का सदस्य होने के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित है, परन्तु वर्तमान में राज्य सभा में 245 सदस्य ही हैं।
Question 8:
Q starts from a point, and walks 42" " m towards south, then from there he turns right, and walks 2" " m, he again turns right, and walks 30" " m, and then turns left, and walks 10" " m. In which direction is Q facing now?
(All turns are 90 degree turns only)
Q एक बिंदु से चलना शुरू करता है, और दक्षिण की ओर 42 m चलता है, फिर वहां से वह दाएं मुड़ता है, और 2 m चलता है, वह पुनः दाएं मुड़ता है, और 30 m चलता है, और फिर बाएं मुड़ता है, और 10 m चलता है। अब Q का मुख किस दिशा में है?