RRB NTPC (09 June 2024)
Question 1:
Which day in Indian history is celebrated as Swaraj Day?
भारतीय इतिहास में किस दिन को स्वराज दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Question 2:
Question 3:
If x is subtracted from each of the numbers 20, 37, 54 and 105, then the numbers so obtained in this order are in proportion. What is the mean proportional between (7x-5) and (x + 1)?
यदि संख्याओं 20, 37, 54 और 105 में से प्रत्येक से x घटाया जाता है, तो इस तरह प्राप्त संख्याएं समानुपात में होती हैं । (7x – 5 ) और (x + 1) का मध्यानुपात ज्ञात कीजिए ।
Question 4:
A work can be completed by 35 workers in 30 days. If 5 workers leave after every 10 days then in how many days will the work be completed?
कोई कार्य 35 श्रमिकों द्वारा 30 दिनों में पूरा किया जा सकता है। यदि प्रत्येक 10 दिनों के बाद 5 श्रमिक काम छोड़ देते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा ?
Question 5:
If today is Monday 22 January 2020, then what will be the date and day 100 days from today?
यदि आज सोमवार 22 जनवरी 2020 है, तो आज से 100 दिन बाद कौन-सी तिथि और दिन होगा?
Question 6:
From when to when was the Non-Cooperation Movement led by Mahatma Gandhi?
महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था?
Question 7:
A work can be completed by 35 workers in 30 days. If 5 workers leave after every 10 days then in how many days will the work be completed?
कोई कार्य 35 श्रमिकों द्वारा 30 दिनों में पूरा किया जा सकता है। यदि प्रत्येक 10 दिनों के बाद 5 श्रमिक काम छोड़ देते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा ?
Question 8:
Pongal is a harvest festival dedicated to _______.
पोंगल, _______ को समर्पित एक शस्योत्सव है।
Question 9:
Study the given pattern carefully and choose the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
Question 10:
If the sum of two positive integers is 80 and their difference is 20, then what is the difference of the squares of those numbers?
यदि दो धनात्मक पूर्णांकों का योग 80 है और उनका अंतर 20 है, तो उन संख्याओं के वर्गों का अंतर कितना है ?