RRB NTPC (09 June 2024)
Question 1:
Which of the following was the capital of the Magadh Empire?
निम्नलिखित में से कौन सी मगध साम्राज्य की राजधानी थी?
Question 2:
If the sum of two positive integers is 80 and their difference is 20, then what is the difference of the squares of those numbers?
यदि दो धनात्मक पूर्णांकों का योग 80 है और उनका अंतर 20 है, तो उन संख्याओं के वर्गों का अंतर कितना है ?
Question 3:
The method of nutrition in which organisms make their own food from simple substances is called ______.
पोषण की वह विधि जिसमें जीव सरल पदार्थों से स्वयं भोजन बनाते हैं, ______ कहलाती है ।
Question 4:
"The United Nations was formed not to take mankind to heaven, but to save humanity from hell." Whose statement is this?
"संयुक्त राष्ट्र का गठन मानव जाति को स्वर्ग में ले जाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को नर्क से बचाने के लिए किया गया था ।" यह कथन किसका है?
Question 5:
What is the conical tent traditionally made of animal skin on wooden poles called?
लकड़ी के खंभों पर जानवरों के चमड़े से पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले शंक्वाकार / कोनिकल (conical) तम्बू को क्या कहते हैं?
Question 6:
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 का समापन समारोह कहाँ हुआ?
Where was the closing ceremony of the International Year of Millets held recently?
Question 7:
Which one of the following is not an alkaline earth metal?
निम्नलिखित में से कौन-सी एक क्षारीय मृदा धातु नहीं है?
Question 8:
A person purchases 40 items at ₹ 10 each. He sells a part of them at 25% profit and the remainng at 10% loss. The net profit is 4% in this transaction. The number of items he sold at a loss, is:
एक व्यक्ति ₹10 प्रति वस्तु के हिसाब से 40 वस्तुएं खरीदता है। वह इसमें से कुछ वस्तुएं 25% के लाभ पर और बाकी वस्तुएं 10% की हानि पर बेच देता है। इस लेन-देन में उसे कुल 4% का लाभ होता है। उसके द्वारा हानि उठाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात करें।
Question 9:
Question 10: