CTET Level -1 (30 June 2024)

Question 1:

Hypothetical-dedcutive reasoning is a characteristic feature of

परिकल्पनात्मक- निगमनात्मक तर्क किस चरण की विशिष्ट विशेषता है? 

  • Concrete Operational Stage / मूर्त संक्रियात्मक चरण 

  • Sensorimotor Stage / संवेदी- गत्यात्मक चरण 

  • Preoperational Stage / पूर्व-संक्रियात्मक चरण

  • Formal Operational Stage औपचारिक संक्रियात्मक चरण 

Question 2:

 

Assertion (A) : /अभिकथन (A) : 

Children acquire skills, values and customs only through formal schooling. 

बच्चे केवल औपचारिक स्कूली शिक्षा द्वारा ही कौशल, मूल्य, और रीतियाँ ग्रहण करते हैं। 

Reason (R) : / कारण (R) : 

Socialisation of children is a simple and linear process. 

बच्चों का समाजीकरण एक सरल व रेखीय प्रक्रिया है।

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें: 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है 

  • Both (A) and (R) are false (A) और (R) दोनों गलत है 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है 

  • (A) is true but (R) is false (A) सही है लेकिन (R) गलत है 

Question 3:

As per Howard Gardner's Views on, intelligence 

हावर्ड गार्डनर के बुद्धि के बारे में विचारों के अनुसार

  • logical-mathematical intelligence is the superior-most form of intelligence. तार्किक -गणितीय बुद्धि, बुद्धि का सर्वोत्तम प्रकार है । 

  • intelligence is of three kinds : analytical, creative and practical / बुद्धि के तीन प्रकार हैं : विश्लेषणात्मक, सृजनात्मक और व्यावहारिक । 

  • ability to understand the feelings of others is referred to as musical intelligence. दूसरों की भावनाओं को समझने की क्षमता संगीतीय बुद्धि कहलाती है । 

  • each individual has varied levels of different intelligences./हर व्यक्ति अपने आप मे विभिन्न प्रकार की बुद्धियों के विविध स्तर निहित करता है । 

Question 4:

To develop critical thinking among learners, it is important to give ample opportunities to 

विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए महत्त्वपूर्ण है कि निम्नलिखित हेतु प्रचुर अवसर प्रदान किए जाए: 

(i) rote memorise the content / विषयवस्तु का कंठस्थीकरण 

(ii) passively imitate the teacher/अध्यापिका के निष्क्रिय अनुसरण हेतु 

(iii) corroborate different information/विविध जानकारियों की पुष्टि करने हेतु 

(iv) to think divergently on a problem / किसी समस्या पर अपसारी चिंतन करना 

  • (iii) and (iv) / (iii) और (iv) 

  • (i) and (ii) / (i) और (ii) 

  • (i) and (iii) / (i) और (iii)

  • (ii) and (iii)/ (ii) और (iii) 

Question 5:

Children learn language with much ease upto a specific period of time because they are especially responsive to environmental influences in that period. This period is known as _____period of development.

बच्चे समय की एक विशिष्ट अवधि तक बहुत सरलता के साथ भाषा सीखते हैं क्योंकि उस अवधि में वे पर्यावरणीय प्रभावों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। इस अवधि को विकास की किस अवधि के रूप में जाना जाएगा? 

  • Sensitive / संवेदनशील 

  • Atypical / विशिष्ट (असामान्य) 

  • Non-responsive /अ-प्रतिक्रियात्मक 

  • Zonal/क्षेत्रीय 

Question 6:

Development is dependent upon

विकास निम्न में से किस पर निर्भर है ? 

(i) Genetic dispositions आनुवंशिक प्रवृत्तियाँ 

(ii) Socio-cultural practices सामाजिक-सांस्कृतिक प्रथाओं 

(iii) Physical environment भौतिक वातावरण 

  • (i), (ii) and (iii) / (i), (ii) और (iii) 

  • (ii) and (iii) only / केवल (ii) और (iii) 

  • (i) only / केवल (i) 

  • (i) and (ii) only / केवल (i) और (ii)

Question 7:

According to Lawrence Kohlberg an individual at Law and  Order orientation of moral development will believe that 

लारेन्स कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार एक व्यक्ति जो नैतिक विकास की कानून एवम् व्यवस्था चरण में है, उसका मत होगा 

  • Laws and rules must be obeyed to please others. /कानूनों तथा नियमों का पालन अन्य व्यक्तियों को प्रसन्न रखने के लिये करना चाहिए । 

  • Laws and rules must be obeyed to avoid punishment. / कानून तथा नियमों का पालन दण्ड से बचने के लिये करना चाहिए । 

  • Laws and orders of authorities must be obeyed so that social system is maintained./ कानून तथा अधिकारियों की आज्ञा का पालन करना चाहिए जिससे सामाजिक प्रणाली सुगम बनी रहती है

  • Laws and rules must be obeyed only if they fulfill our needs. कानून तथा नियमों का पालन तभी करना चाहिए जब वे हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करें । 

Question 8:

As per Jean Piaget's theory, individuals strive to achieve the state of _______ through assimilation and accomodation. 

जीन पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार, व्यक्ति आत्मसात्करण और समंजन के माध्यम से किस स्थिति को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं? 

  • Equilibration/संतुलन 

  • Disequilibration/असंतुलन

  • Misconception / भ्रम 

  • Perception / प्रत्यक्ष अवबोधन

Question 9:

A student is struggling to solve a given question. As per Lev Vygotsky, in this situation, a teacher should _______

एक विद्यार्थी दिए गए प्रश्न को हल करने में चुनौती महसूस कर रहा है । लेब वायगोत्स्की के अनुसार, इस स्थिति में एक अध्यापिका को क्या करना चाहिए?

  • tell the correct answer immediately. सीधे तौर पर सही जवाब बता देना चाहिए । 

  • give hints and clues to student regarding next move./विद्यार्थी को अगले कदम हेतु संकेत और इशारे देने चाहिए। 

  • ignore the student and let him struggle alone. / विद्यार्थी को अनदेखा कर देना चाहिए और उसे अकेले संघर्ष करते रहने देना चाहिए

  • punish the student for not being able to solve the question. / सवाल को हल ना कर पाने के लिए विद्यार्थी को दण्डित करना चाहिए । 

Question 10:

How should a teacher deal with gender stereotypes prevalent among students? 

एक अध्यापक को विद्यार्थियों में प्रचलित जेंडर रूढ़िवादों से किस प्रकार निपटना चाहिए? 

  • Present real-life examples which counter stereotypes. वास्तविक जीवन से संबंधित ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए जो रूढ़िवादों को चुनौती दें। 

  • Practice same gender-based grouping of students. / विद्यार्थियों के एक समान जेंडर - आधारित समूह बनाने चाहिए। 

  • Promote gender typical roles among students. /विद्यार्थियों में जेंडर - विशिष्ट भूमिकाओं को बढ़ावा देना चाहिए। 

  • Avoid discussions around gender issues in the classroom. /कक्षा में जेंडर आधारित मुद्दों पर बात नहीं करनी चाहिए

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable