CTET Level -1 (30 June 2024)

Question 1:

Conceptual understanding in students' improves when teacher emphasizes upon

विद्यार्थियों में अवधारणात्मक समझ तब अच्छी होती है जब शिक्षक जोर डालते हैं 

  • Written and oral tests लिखित एवं मौखिक परीक्षा पर

  • Textbooks/पाठ्यपुस्तकों पर 

  • Competition / प्रतिस्पर्धा पर 

  • Dialogue / संवाद पर 

Question 2:

Sarita teaches the topic 'Games we play' by taking students to the playfield and making them play different games on different days. Meenu teaches the same topic by showing picture-cards of different games to students. 

'खेल खेल में ' पाठ पढ़ाते हुए सरिता विद्यार्थियों को खेल के मैदान में ले जाती है और उन्हें अलग-अलग दिनों में विभिन्न खेल खिलाती है। मीनू उसी पाठ को अलग-अलग खेलों के चित्र - कार्ड को दिखाकर विद्यार्थियों को पढ़ाती है। 

Who is using a more effective strategy for maximum involvement of students? 

विद्यार्थियों को अधिकतम शामिल करने में कौन ज्यादा प्रभावी रणनीति का उपयोग कर रही है ? 

  • Both Sarita and Meenu / दोनों सरिता और मीनू

  • Sarita / सरिता 

  • Depends on the situation परिस्थिति पर निर्भर करता है 

  • Meenu / मीनू 

Question 3:

Which of the following should be avoided by the teacher while transacting the EVS themes in the class? 

कक्षा में ई.वी.एस. विषयों का संपादन करते समय शिक्षक को निम्नलिखित में से किससे बचना चाहिए?

  • Discouraging students to ask questions/ विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए हतोत्साहित करने से

  • Use of puppets / कठपुतलियों के उपयोग से 

  • Conducting role play / भूमिका निभाने से 

  • Group work / समूह कार्य से 

Question 4:

Which of the following themes/subthemes could be related to the competency given below ? "Evaluates suggestions regarding counselling and mental well-being for people who have faced disaster and the trauma of losing one's home." 

निम्नलिखित में से कौन-सा विषय / उप-विषय नीचे दी गई दक्षता से संबंधित हो सकता है? 

"उन लोगों के लिए परामर्श और मानसिक कल्याण के बारे में सुझावों का मूल्यांकन करता है जिन्होंने आपदा का सामना किया है और अपने घर को खोने के आघात का सामना किया है। " 

  • Water / पानी 

  • Shelter / आश्रय 

  • Travel / यात्रा 

  • Work and play / कार्य और खेल

Question 5:

As an EVS teacher, you want to introduce the theme of 'Seasons' to your learners of class II. Which one of the following would be the best pedagogic strategy? 

पर्यावरण अध्ययन के एक शिक्षक के रूप में, आप कक्षा II के अपने विद्यार्थियों के समक्ष विषय 'ऋतुएँ' प्रस्तावित करना चाहते हैं । निम्नलिखित में से कौन एक उत्तम शिक्षणशास्त्रीय युक्ति होगी ? 

  • Use videos of seasons to later explain seasons on blackboard/ श्यापट्ट पर लिखे विषय ऋतुएँ को बाद में समझाने के लिए ऋतुओं के वीडियो का उपयोग

  • Use charts and books to explain the concept of seasons /संप्रत्यय ऋतुएँ समझाने के लिए चार्ट एवं पुस्तकों का उपयोग 

  • Use newspapers to read about articles on seasons/ऋतुओं पर लिखे लेख पढ़ने के लिए समाचार-पत्रों का उपयोग 

  • Use food habits, clothes worn and relevant local literature to develop interest in seasons/ ऋतुओं के विषय में रूचि का विकास करने के लिए भोजन की आदतों, पहनने के वस्त्रों और संदर्भित स्थानीय साहित्य का उपयोग 

Question 6:

Students are encouraged to actively engage in the learning process thus developing practical skills that will be of help in their lives later. Such an idea depends upon. 

विद्यार्थियों को अधिगम प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे उनमें प्रक्रिया कौशलों का विकास होता है, जो उन्हें जीवन में मदद करेगा। ऐसा विचार निर्भर है। 

  • Experiential learning /अनुभवात्मक अधिगम पर

  • Discovery approach / खोज उपागम पर

  • Conceptual approach/संप्रत्ययात्मक उपागम पर

  • Inquiry method / अन्वेषण विधि पर 

Question 7:

In order to introduce the topic 'Birds' to the students of class IV, which one of the following would you prefer ? 

कक्षा IV के विद्यार्थियों को विषय 'पक्षियों' प्रस्तुत करने के उद्देश्य से, आप निम्नलिखित में से किसे प्राथमिकता देंगे? 

  • Use nature walk to identify local birds, their habits and habiats / स्थानीय पक्षियों, उनकी प्रकृति और उनके आवास-स्थानों की पहचान करने के लिए प्रकृति की सैर का उपयोग कीजिए । 

  • Show a video on birds followed by digital presentation. /पक्षियों पर एक वीडियों और उसके पश्चात् कम्प्यूटर प्रस्तुतीकरण दिखाइये। 

  • Ask students to write about 'Birds' in their own words/विद्यार्थियों को 'पक्षियों' के विषय में अपने शब्दों में लिखने के लिए कहिये । 

  • Provide models of birds along with their names to your students for them to memorise. / अपने विद्यार्थियों को पक्षियों के प्रतिरूप उनके नामों की सूची के साथ, याद करने के लिए दीजिए । 

Question 8:

Vani said, "Mango tree is like an open umbrella. "Which processes have been used by Vani in this statement? 

वाणी ने कहा, "आम का पेड़ खुली छतरी जैसा है। ' इस कथन में वाणी द्वारा किन प्रक्रियाओं का प्रयोग किया गया है? 

A. Observation / अवलोकन 

B. Comparison / तुलना

C. Decision-making /निर्णयन

D. Imagination / कल्पना

  • A, B and D/ A, B और D 

  • A, C and D/A, C और D

  • A, B and C / A, B और C

  • B, C and D / B, C और D

Question 9:

Human capabilities such as - intelligence, problem-solving and critical thinking come directly under purview of ______ domain of development. 

मानवीय क्षमताएँ जैसे कि - बुद्धि, समस्या समाधान और समालोचनात्मक चिंतन का सापेक्ष रूप से विकास के किस क्षेत्र के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है? 

 

  • Moral / नैतिक 

  • Emotional / संवेगात्मक 

  • Physical / शारीरिक 

  • Cognitive / संज्ञानात्मक 

Question 10:

"Learning is a continuous process." In 'learning' of Environmental Studies which of the following are most important? 

"सीखना एक सतत प्रक्रिया है।" पर्यावरण अध्ययन विषय में 'सीखने' के लिए निम्नलिखित में से क्या सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ? 

A. Interaction with teacher / शिक्षक से बातचीत 

B. Textbook & reading material / पाठ्यपुस्तक व पठन सामग्री 

C. Experiences during learning / सीखने के दौरान हुए अनुभव 

D. Interaction during activity / क्रियाकलाप के दौरान अंतः क्रिया 

  • C and D / C और D 

  • A and B / A और B 

  • B and C / B और C 

  • A, B and C / A, B और C 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit