"Learning is a continuous process." In 'learning' of Environmental Studies which of the following are most important?
"सीखना एक सतत प्रक्रिया है।" पर्यावरण अध्ययन विषय में 'सीखने' के लिए निम्नलिखित में से क्या सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
A. Interaction with teacher / शिक्षक से बातचीत
B. Textbook & reading material / पाठ्यपुस्तक व पठन सामग्री
C. Experiences during learning / सीखने के दौरान हुए अनुभव
D. Interaction during activity / क्रियाकलाप के दौरान अंतः क्रिया
C and D / C और D
A, B and C / A, B और C
B and C / B और C
A and B / A और B
"सीखना" या अधिगम एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसका शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण स्थान है। कॉलविन के अनुसार, " अनुभव के आधार पर हमारे पूर्व-निर्मित (मौलिक) व्यवहार मे परिवर्तन की प्रक्रिया ही सीखना है" । डगलस और हॉलैण्ड के अनुसार "सीखना वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति नवीन प्रकार के व्यवहारों में परिवर्तन करता है" । क्रो व क्रो के अनुसार " सीखना, आदतों, ज्ञान तथा अभिवृत्तियों का अर्जन है।" सीखना एक सतत प्रक्रिया है । यह कभी समाप्त नहीं होता । गर्भावस्था से प्रारम्भ होकर यह मृत्यु तक चलती रहती है। पर्यावरण अध्ययन विषय में 'सीखने' के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीखने के दौरान हुए अनुभव तथा क्रियाकलाप के दौरान अंतः क्रिया है ।
Question 2:
The next number in the following pattern is:
निम्नलिखित पैटर्न में अगली संख्या है:
1, 3, 6, 10, _____
15
11
12
13
Question 3:
एक से अधिक भाषा का ज्ञान
नवीन कक्षा-कक्ष में सीखते समय शिक्षार्थी को उसके समनुरूप करता है
नवीन भाषा सीखने में हस्तक्षेप करता है
नवीन भाषा के सीखने-सिखाने में मदद करता है
भाषा-कक्षा में शिक्षक के ऊपर एक बोझ बन जाता है
एक से अधिक भाषा का ज्ञान नवीन भाषा को सीखने- सिखाने में मदद करता है। यह बच्चों के व्यवहारिक तथा भौतिक ज्ञान का सहायक होता है। द्विभाषी तथा तिभाषी ज्ञान सीखने-सिखाने में सहायक होता है।
Question 4:
Directions: Read the passage given below and answer the questions that follow, by selecting the correct/most appropriate options:
Each drop represents a little bit of creation and of life itself. When the monsoon brings to northern India the first rains of summer, the parched earth opens its pores and quenches its thirst with a hiss of ecstasy. After baking in the sun for the last few months, the land looks cracked, dusty and tired. Now, almost overnight, new grass springs up, there is renewal everywhere, and the damp earth releases a fragrance sweeter than any devised by man.
Water brings joy to earth, grass, leaf bud, blossom, insect, bird, animal and the pounding heart of man. Small children run out of their homes to romp naked in the rain. Buffaloes, which have spent the summer listlessly around lakes gone dry, now plunge into a heaven of muddy water. Soon the lakes and rivers will overflow with the monsoon's generosity. Trekking in the Himalayan foothills, I recently walked for kilometres without encountering habitation. I was just scolding myself for not having brought along a water bottle, when I came across a patch of green on a rock face. I parted a curtain of tender maiden hair fern and discovered a tiny spring issuing from the rock-nectar for the thirsty traveller.
I stayed there for hours, watching the water descend, drop by drop, into a tiny casement in the rocks. Each drop reflected creation. That' same spring. I later discovered, joined other springs to form a swift, tumbling stream, which went cascading down the hill into other streams until, in the plains, it became part of a river. And that river flowed into another mightier river that kilometres later emptied into the ocean. Be like water, taught Laotzu, philosopher and founder of Taoism. Soft and limpid, it finds its way through, over or under any obstacle. It does not quarrel, it simply moves on.
Which part of speech is the underlined word in the following sentence?
Almost overnight new grass spring up.
Adverb
Adjective
Preposition
Pronoun
उपरोक्त वाक्य के underline part 'Almost' वाक्य में प्रयुक्त overnight (Adjective) को modify कर रहा है। अतः यह Adverb के रूप में कार्य कर रहा है ।
Note: An adverb is a word that modifies a verb, adjective, another adverb or even a whole sentence.
Question 5:
Which of the following statement(s) is/are true regarding Manipur ?
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन मणिपुर के सम्बन्ध में सही है/हैं ?
(A) Manipur means 'Land of Jewels'. / मणिपुर का अर्थ है 'जेवरों का देश' ।
(B) Lavani is the folk dance of Manipur. /लावनी मणिपुर का लोक नृत्य है।
(C) Loktak lake is known for circular floating swamps called phumdis./लोकटक ताल जाना जाता है फुमदी नामक गोलाकार तैरते हुए दलदलों के लिए ।
(D) Manipur is the largest producer of bamboo products. / मणिपुर बाँस के उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
A only. / केवल A
A and C / A और C
A, C and D/A, C और D
A, B and C/A, B और C
मणिपुर के संबंध में सही कथन, मणिपुर का अर्थ है जेवरों का देश, लोकटक ताल जाना जाता है फुमदी नामक गोलाकार तैरते हुए दलदलों के लिए तथा मणिपुर बाँस के उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है। इस प्रकार विकल्प (B) के अन्तर्गत दिए गए कथन A, C और D सही है ।
लोकटक झील पूर्वात्तर भारत की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है, जो जल की सतह के ऊपर तैरती फुमदी के लिए प्रसिद्ध है । यह दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय केवुललामजाओ है। मणिपुर का डांसिंग डियर सांगई मणिपुर का राज्य पशु है ।
Question 6:
Sarita teaches the topic 'Games we play' by taking students to the playfield and making them play different games on different days. Meenu teaches the same topic by showing picture-cards of different games to students.
'खेल खेल में ' पाठ पढ़ाते हुए सरिता विद्यार्थियों को खेल के मैदान में ले जाती है और उन्हें अलग-अलग दिनों में विभिन्न खेल खिलाती है। मीनू उसी पाठ को अलग-अलग खेलों के चित्र - कार्ड को दिखाकर विद्यार्थियों को पढ़ाती है।
Who is using a more effective strategy for maximum involvement of students?
विद्यार्थियों को अधिकतम शामिल करने में कौन ज्यादा प्रभावी रणनीति का उपयोग कर रही है ?
Meenu / मीनू
Depends on the situation परिस्थिति पर निर्भर करता है
Sarita / सरिता
Both Sarita and Meenu / दोनों सरिता और मीनू
'खेल-खेल में पाठ पढ़ाते हुए सरिता विद्यार्थियों को खेल के मैदान में ले जाती है और उन्हें अलग-अलग दिनों में विभिन्न खेल खिलाती है। जिससे कि बच्चे अधिक से अधिक सहभागिता दिखाते हुए पूर्ण रूचि के साथ प्रभावी व सहयोगी अधिगम करते हैं। सरिता की यह शिक्षण प्रक्रिया बच्चों को व्यावहारिक, सामाजिक व भावनात्मक रूप से प्रत्यक्ष अनुभवों का ज्ञान कराती है। और वे खेल-खेल में अर्थपूर्ण अधिगम कर लेते हैं। वहीं मीनू उसी पाठ को अलग-अलग खेलों के चित्र कार्ड को दिखाकर विद्यार्थियों को पढ़ाती है परन्तु यह अध्यापन प्रक्रिया सभी शिक्षार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित नहीं करेगी। क्योंकि प्राथमिक स्तर पर बच्चे करके सीखने में अधिक रूचि दिखाते हैं अतः सरिता प्रभावी रणनीति का उपयोग कर रही है।
Question 7:
Assertion (A): Along with cognitive development schools should ensure emotional well-being of students as well.
अभिकथन (A) : • संज्ञानात्मक विकास के साथ विद्यालयों को विद्यार्थियों की भावात्मक खुशहाली सुनिश्चित करनी चाहिए।
Reason (R) : Verbalisation of thoughts while working on a problem binders problem solving skill.
कारण (R) : किसी समस्या/ प्रश्न को हल करते समय विचारों का मौखिकीकरण समस्या समाधान कौशल में बाधा डालता है।
Choose the correct option: सही विकल्प चुनेः
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). /(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
A) is true but (R) si false. (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
Both (A) and (R) are false. (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
संज्ञानात्मक विकास के साथ विद्यालयों को विद्यार्थियो की भावात्मक खुशहाली सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे दूसरों के साथ सकारात्मक संबंध बना सकें। विद्यालयों को एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहां छात्र निःसंकोच या डर के अपनी भावनाओं से निपटना सीख सकें। भावात्मक विकास छात्रों को उनके साथियों और शिक्षकों के बीच सकारात्मक बातचीत करने में तथा अपने विचारों और भावनाओं को सबसे प्रभावी तरीके से व्यक्त करने में सहायता करती है । अतः, अभिकथन (A) सही है। किसी समस्या / प्रश्न को हल करते समय विचारों का मौखिकीकरण समस्या समाधान कौशल में बाधा डालता है क्योंकि समस्या समाधान कौशल में शिक्षक बालकों को अप्रत्याशित परिस्थितियों या काम पर कठिन चुनौतियों को संभालने में सक्षम बनाते हैं। अतः कथन (R) भी सही है, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
Question 8:
सरस्वतर- पठनक्रिया प्रामुख्येन करणीया -
वरिष्ठछत्रै:
कनिष्ठछात्रैः
केवलं उपचारात्मकक्षायां (remedial classes)
केवलं कनिष्ठछात्रैः ये कक्षाकार्ये काठिन्यं अनुभवन्ति
सरस्वर-पठनक्रिया प्रमुख्येन 'कनिष्ठछात्रैः' करणीया। अर्थात्- सरस्वर-पठनक्रिया प्रमुख्य रूप से कनिष्ठ छात्रों के द्वारा करणीय है । स्वर सहित पढ़ते हुए अर्थ ग्रहण करन को सरस्वर पठन कहा जाता है । यह पठन की प्रारम्भिक अवस्था होती है। वर्णमाला में लिपिबद्ध वर्णों की पहचान सरस्वर पठन के द्वारा की जाती है। सरस्वर पठन भावानुकूल करना चाहिए।
(1) सरस्वर पठन से बालक की झिझक, संकोच व हिचकिचाहट आदि का निराकरण होता है ।
(2) बालकों का शब्दोच्चारण शुद्ध होता है ।
(3) बालकों का अक्षर विन्यास शुद्ध तथा भाण्डार में वृद्धि होती है।
Question 9:
Learning is most effective and meaningful if
अधिगम सबसे अधिक प्रभावशाली और अर्थपूर्ण होता है अगर
pedagogy is dominantly teacher - centric. शिक्षाशास्त्र मुख्यतः अध्यापक - केंद्रित हो ।
students are not given opportunities to construct knowledge विद्यार्थियों को ज्ञान सर्जन के अवसर ना दिए जाएँ ।
learning goals are performance - oriented अधिगम लक्ष्य प्रदर्शन - अभिमुखी हो ।
content is related to students' social context/ विषय - वस्तु विद्यार्थियों के सामाजिक परिवेश से संबंधित हो ।
अधिगम सबसे अधिक प्रभावशाली और अर्थपूर्ण होता है अगर विषय वस्तु विद्यार्थियों के सामाजिक परिवेश से संबंधित हो । सामाजिक परिवेश का शिक्षा पर गहरा प्रभाव होता है। समाज से नैतिक मूल्यों का विकास होता है। विद्यालयी शिक्षा में अर्जित ज्ञान का व्यावहारिक प्रयोग समाज में ही होता है। जिस भाषा परिवेश में बच्चा सीखता है, उस भाषा में अभिव्यक्ति अच्छी प्रकार करता है, अतः सामाजिक परिवेश के अनुरूप बच्चे के शिक्षण माध्यम का चयन हो। यह आवश्यक है क्योंकि घर का वातावरण बच्चे की पढ़ाई के अनुकूल होने पर बच्चा रूचि पूर्वक सीखता है तथा एक अर्थपूर्ण अधिगम का निर्माण होता है ।
Question 10:
बहुभाषिककक्षा अस्ति
शिक्षार्थिनः अनेकासु भाषासु पाठ्यन्ते
शिक्षकाः शिक्षार्थिनां भाषां जानन्ति
शिक्षार्थिनः प्रथमभाषां वैविध्येन वदन्ति
प्रत्येकं शिक्षार्थी द्वयाधिकं भाषा जानाति
बहुभाषिककक्षा अस्ति - शिक्षार्थिनः प्रथमभाषां वैविध्येन । वदन्ति अर्थात् बहुभाषिक कक्षा है - शिक्षार्थी प्रथम भाषा को विविधता में बोलते हैं ।