CTET Level -1 (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following statement(s) is/are true regarding Manipur ? 

निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन मणिपुर के सम्बन्ध में सही है/हैं ? 

(A) Manipur means 'Land of Jewels'. / मणिपुर का अर्थ है 'जेवरों का देश' । 

(B) Lavani is the folk dance of Manipur. /लावनी मणिपुर का लोक नृत्य है। 

(C) Loktak lake is known for circular floating swamps called phumdis./लोकटक ताल जाना जाता है फुमदी नामक गोलाकार तैरते हुए दलदलों के लिए । 

(D) Manipur is the largest producer of bamboo products. / मणिपुर बाँस के उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है। 

  • A only. / केवल A 

  • A, C and D/A, C और D 

  • A and C / A और C 

  • A, B and C/A, B और C 

Question 2:

A teacher is recruited in a school in Maharashtra. She is teaching about food and she gives an example of 'bharli vangi', which is a dish made of 

एक अध्यापिका की नियुक्ति महाराष्ट्र के एक विद्यालय में हुई है। वह भोजन के विषय में पढ़ा रही है तथा वह भरली वांगी' का उदाहरण देती है जो कि एक व्यंजन है जो बना है- 

  • plain lentil stew / सादा दाल का दमपुख्त (स्टू)

  • stuffed baby eggplant preparation / छोटे-छोटे भरवाँ बैंगन से 

  • curry made of potatoes, cauliflower and tomatoes / आलू, फूलगोभी तथा टमाटर की करी

  • creamy dish of fresh pomfret fishes / ताजी पोमफ्रेट मछलियों का मलाईदार व्यंजन 

Question 3:

Solve the following riddle : 

"On my head I have a crest,

All say I dance the best,

Of my feathers I am proud." 

I am 

निम्नलिखित पहेली हल कीजिए 

"सिर पर मेरे ताज है, 

सुन्दर नाच दिखाता हूँ, 

सुन्दर पंखों पर नाज है। " 

मैं हूँ 

  • Duck/बत्तख / सुरखाब 

  • Dove /फाखता 

  • Parrot /तोता 

  • Peacock/मोर 

Question 4:

The largest fair/tribal festival in South India is

दक्षिण भारत का सबसे बड़ा मेला / आदिवासी उत्सव है- 

  • Kumbha Mela/ कुंभ मेला 

  • Sammakka Saralamma Jatara / समक्का सरालम्मा जातरा 

  • Gangaji Fair / गंगाजी मेला 

  • Kharchi Festival/खारची उत्सव 

Question 5:

Read the following statements and choose the correct option : 

Assertion (A): Learning of EVS needs to be oriented to process 

skills relating to observation, identification, classification, etc. Reason (R): Through acquiring various process skill, the learning outcomes of EVS learning are expected to be achieved. 

निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए: 

अभिकथन (A) : ईवीएस के सीखने को अवलोकन, पहचान, वर्गीकरण, आदि से संबंधित प्रक्रिया कौशल के लिए उन्मुख होने की आवश्यकता है। 

कारण (R) : विभिन्न प्रक्रिया कौशल प्राप्त करने के माध्यम से, ईवीएस के सीखने के परिणामों को हासिल करने की संभावना होती है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

  • (A) is true, but (R) is false (A) सही है परन्तु (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

  • (A) is false, but (R) is true (A) गलत है, परन्तु (R) सही है । 

Question 6:

An EVS teacher should lay emphasis on ______while preparing question paper for summative assessment

एक ईवीएस शिक्षक को योगात्मक मूल्यांकन के लिए प्रश्न पत्र तैयार करते समय _______  पर ज़ोर देना चाहिए। 

  • Length and objectives of the question paper प्रश्न पत्र की लंबाई और उद्देश्य 

  • Content coverage and objectives of the question paper/ प्रश्न पत्र की सामग्री कवरेज और उद्देश्य 

  • Total marks and content coverage of the question paper/प्रश्न पत्र के कुल अंक और समाग्री कवरेज 

  • Length and total marks of the question paper प्रश्न पत्र की लंबाई और कुल अंक 

Question 7:

Read the following statements and choose the correct option: 

Assertion (A): Field trips are an effective pedagogical strategy in EVS. 

Reason (R): Field trips promote memorisation of objects, events and places. 

निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए : 

अभिकथन (A) : ईवीएस में क्षेत्र भ्रमण प्रभावी शिक्षणशास्त्रीय रणनीति हैं। 

कारण (R) : क्षेत्र भ्रमण वस्तुओं, घटनाओं और स्थानों की याददाश्त को बढ़ावा देती हैं। 

  • (A) is true, but (R) is false (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/ (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A), (R) की सही व्याख्या है। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

  • (A) is false, but (R) is true (A) गलत है, परन्तु (R) सही है । 

Question 8:

Which of the following option is a major objective of teaching EVS from classes I to V?

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प कक्षा I से V तक ईवीएस पढ़ाने का एक मुख्य उद्देश्य है? 

  • Acquiring skills to carry out hands-on activities independently / स्वतंत्र रूप से व्यावहारिक क्रियाकलापों को करने के लिए कौशल प्राप्त करना 

  • Developing in-depth understanding of the basic concepts of the subjects / विषय की मूल अवधारणाओं की गहन समझ विकसित करना 

  • Preparing students for studying science at the middle level / विद्यार्थियों को मिडिल स्तर पर विज्ञान पढ़ने के लिए तैयार करना 

  • Helping learners link classroom learning to life outside the school / शिक्षार्थियों को कक्षा के अधिगम को स्कूल के बाहर के जीवन से जोड़ने में मदद करना 

Question 9:

Anita prepares a unit plan to teach the theme Family. Which of the following will be the title of her unit plan?

अनीता परिवार थीम को पढ़ाने के लिए एक इकाई योजना तैयार करती है। निम्नलिखित में से कौन-सा उसकी इकाई योजना का शीर्षक होगा?

  • Family : Relationships, Gender Roles, Occupations, as socio-cultural entity in changing times/परिवार संबंध, लिंग भूमिकाएँ, व्यवसाय, बदलते समय में सामाजिक-सांस्कृतिक इकाई के रूप में 

  • Types of Family : Nuclear and Joint परिवार के प्रकार : एकल और संयुक्त 

  • Families : Migrating families परिवार : घुमंतु परिवार 

  • Family : Relationships within a Family परिवार : एक परिवार के भीतर संबंध 

Question 10:

According to NCF 2005, the objectives of teaching EVS at primary level are:

एन.सी.एफ. 2005 के अनुसार प्राथमिक स्तर पर ई.वी.एस. के शिक्षण के उद्देश्य हैं : 

A. पर्यावरणीय प्रकरणों के संबंध में जानकारी का विकास करना । To develop knowledge about environmental issues.

B. बच्चे की जिज्ञासा और सृजनात्मकता को पोषित करना, विशेष रूप से प्राकृतिक वातावरण के विषय में । To nurture the child's curiosity and creativity, especially about the natural environment.

C. बच्चों की अधिगम क्षमताओं को, विशेषकर एक मूर्त अधिगम अनुभव द्वारा बढ़ाना । To enhance the learning abilities of children, especially through a concrete learning experience.

D. विद्यार्थियों को एक रेखीय अभिज्ञता देना । To give a linear understanding to the students.

सही विकल्प चुनिए- Choose the correct option-

  • A, C और D A, C and D

  • B, C और D B, C and D

  • A, B और C A, B and C

  • A, B और D A, B and D

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit