Individuals are assessed by comparing their performance or performance or score against their own previous performance or score in :
व्यक्तियों का उनके स्वयं के पिछले प्रदर्शन या स्कोर के सापेक्ष उनके प्रदर्शन या अंकों की तुलना की जाती है।
Benchmark Assessment / बेंचमार्क आकलन में
Norm-Referenced Assessment/सामान्य-संदर्भित आकलन में
Ipsative Assessment / इप्सेटिव आकलन में
Criterion - Referenced Assessment/ मानदंड - संदर्भित आकलन में
इप्सेटिव असेसमेंट छात्र की प्रगति का मूल्यांकन करने का एक तरीका है। जिसमें मूल्यांकन और फीडबैक प्रथाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होती है।
अतः व्यक्तियों का उनके स्वयं के पिछले प्रदर्शन या स्कोर के सापेक्ष उनके प्रर्दशन या अंको की तुलना इप्सेटिव आकलन में की जाती है। जबकि बेंचमार्क आकलन एक परीक्षण या अन्य मूल्यांकन है जो छात्रों को पूरे वर्ष विभिन्न अंतरालों पर दिया जाता है।
Question 2:
Read the following statements and choose the correct option:
Assertion (A) : On applying pressure, gas can be compressed easily.
Reason (R) : When we apply pressure to a gas, the intermolecular space between gaseous particles decreases and it gets compressed.
निम्नलिखित कथनो को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : दाब लगाने पर, गैस को आसानी से संपीडित किया जा सकता है।
कारण (R) : जब हम किसी गैस पर दबाव लगाते हैं, तो गैसीय कणों के बीच अंतराअणुक स्थान कम हो जाता है और यह आसानी से संपीडित हो जाती है।
(A) is false, but (R) is true (A) गलत है, परन्तु (R) सही है ।
(A) is true, but (R) is false (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
दाब लगाने पर, गैस को आसानी से संपीडित किया जा सकता है क्योंकि जब हम किसी गैस पर दबाव लगाते हैं, तो गैसीय कणों के बीच अंतराअणुक स्थान कम हो जाता है और यह आसानी से संपीडित हो जाती है। इसलिए (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Question 3:
Morpheme is the
smallest unit of a phrase.
unit of a word that can be broken up into new meaning.
smallest unit of meaning that cannot be broken up.
smallest unit of a word.
Morpheme is the smallest unit of meaning that cannot be broken up.
Question 4:
A boy boarded a train on 12th September, 2022 at valsad for Nagercoil. The train departed from Valsad at 17:30 hours and reached Nagercoil at 05 : 00 hours on 14th September, 2022. If the distance covered by the train during this time interval is 2059km, the average speed of the train is
कोई लड़का वलसाड से नगरकोइल जाने के लिए 12 सितम्बर, 2022 को एक ट्रेन में सवार हुआ। यह ट्रेन 17: 30 बजे वलसाड से चलकर 14 सितम्बर, 2022 को 05:00 बजे नगरकोइल पहुँची। यदि इस समय अंतराल में ट्रेन द्वारा चली गयी दूरी 2059 किलोमीटर है, तो ट्रेन की औसत चाल है
52 km/h
56km/h
62km/h
58 km/h
Question 5:
Which among the following is the most appropriate activity for teaching the concept of money in daily life to primary class students?
निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप, प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में मुद्रा अवधारणा के शिक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
A. Organising a role play/भूमिका निर्वहन आयोजित करना
B. Visiting a nearby market / समीप के बाजार जाकर
C. Teaching the rules of conversion for different types of money/विभिन्न प्रकार के मुद्रा परिवर्तन के नियमों के शिक्षण द्वारा
D. Using an algorithm / कलन विधि का उपयोग करना
Choose the correct option:
सही विकल्प का चयन कीजिए :
C and D/C और D
B and D/B और D
Only C / केवल C
A and B / A और B
प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में मुद्रा अवधारणा के शिक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विधि निम्नलिखित हैं-
(1) भूमिका निर्वहन आयोजित करना जैसे - एक व्यक्ति द्वारा मुद्रा को सही तरह से मैनेज कर खर्च करना एक भूमिका के रूप में बच्चों को दिखाता है।
(2) बच्चों को बाजार ले जाकर वहाँ की गतिविधियों से परिचित करा कर मुद्रा का सदुपयोग करने की अवधारणा प्रदान करना ।
Question 6:
एका अध्यापिका विश्वसिति यत् सामान्यसंज्ञानात्मक भाषा विकसति । सा कस्य विकासक्रमेण एव सैद्धान्तिकपरिप्रेक्ष्यमनुसरति ?
जीनपियाजे इत्यस्य
स्टीफनक्रेशन इत्यस्य
बी.एफ. स्कीनरः इत्यस्य
लेव वाइगोत्स्की इत्यस्य
एका अध्यापिका विश्वसिति यत् सामान्यसंज्ञानात्मक विकासक्रमेण एव भाषा विकसति । सा जीनपियाजे इत्यस्य सैद्धान्तिक परिप्रेक्ष्यमनुसरति । अर्थात् एक अध्यापिका विश्वास करती है जो सामान्य संज्ञानात्मक विकासक्रम के द्वारा ही भाषा का विकास होता है । वह अध्यापिका यहाँ "जीन पियाजे" के सिद्धान्त परिप्रेक्ष्य का अनुसरण करती है।
Question 7:
The major aim of teaching poetry is ___________.
making learners to became poets.
enjoyment and appreciation.
development of grammar.
vocabulary development.
The major aim of teaching poetry mainly in class (I-V) is for enjoyment and appreciation purpose.
Question 8:
पठन- पूर्व कार्य ................ होते हैं।
शिक्षार्थियों को पाठ्य-वस्तु में 'प्रवेश' करने और उन्हें अभिप्रेरित करने के लिए
पठन सामग्री में प्रयुक्त व्याकरणिक बिन्दुओं की व्याख्या करने के लिए
कठिन शब्दों और पदों का अर्थ देने के लिए
शिक्षार्थियों की पठन कुशलता का मूल्यांकन करने के लिए
पठन-पूर्व कार्य शिक्षार्थियों को पाठ्य-वस्तु में 'प्रवेश' करने और उन्हें अभिप्रेरित करने के लिए होता है।
किसी पाठ को पढ़ने से पहले अध्यापक पाठ की विषय वस्तु छात्रों को बताता है जिससे शिक्षार्थी पाठ को भली भाँति समझ सके व पाठ को पढ़ने में उनकी रूचि जागृत हो ।
Question 9:
Which one of the following statements is not correct about Print Rich Environment?
Once the material is pasted or walls, it should not be removed for the whole session.
Pictures/posters give children an opportunity to talk about things persons and happenings.
Encourage children to create their own poems, posters, stories etc and display them in the class.
It consists of context - based relevant material for children such as pictures, rhymes, stories etc.
Option 'd' is not correct about Print Rich Environment because it can be pasted or remove easily in any session of class-room.
Question 10:
According to Lawrence Kohlberg an individual at Law and Order orientation of moral development will believe that
लारेन्स कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार एक व्यक्ति जो नैतिक विकास की कानून एवम् व्यवस्था चरण में है, उसका मत होगा
Laws and rules must be obeyed only if they fulfill our needs. कानून तथा नियमों का पालन तभी करना चाहिए जब वे हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करें ।
Laws and orders of authorities must be obeyed so that social system is maintained./ कानून तथा अधिकारियों की आज्ञा का पालन करना चाहिए जिससे सामाजिक प्रणाली सुगम बनी रहती है
Laws and rules must be obeyed to avoid punishment. / कानून तथा नियमों का पालन दण्ड से बचने के लिये करना चाहिए ।
Laws and rules must be obeyed to please others. /कानूनों तथा नियमों का पालन अन्य व्यक्तियों को प्रसन्न रखने के लिये करना चाहिए ।
लारेन्स कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार एक व्यक्ति जो नैतिक विकास की कानून एवं व्यवस्था के चरण में है, उसका मत होगा कानून तथा अधिकारियों की आज्ञा का पालन करना चाहिए जिससे सामाजिक प्रणाली सुगम बनी रहे लारेन्स कोहलबर्ग ने पियाज़े के द्वारा प्रस्तुत नैतिक विकास से संबंधित विचारों को विस्तृत करके तीन स्तरों को प्रस्तुत किया। इसमें 10 से 16 वर्ष की आयु के बालकों के सम्मुख कहानियों के रूप में नैतिक दुविधाओं को प्रस्तुत किया तथा इन दुविधाओं पर आधारित साक्षात्कार लिए । कोहलबर्ग ने नैतिक विकास के तीन स्तर प्रस्तुत किए जो इस प्रकार है-