CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
Statement:
कथनः
J > E > K = T, D < E
निष्कर्षः Conclusion:
I, J > D
II. J > D
III. E > T
Question 2:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी-
Question 3:
Three different positions of the same dice are shown. Select the letter that will be on the face opposite to the one having 'f'.
एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। उस अक्षर का चयन करें जो 'f' वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।
Question 4:
Select the letter combination which when placed sequentially in the blank spaces of the given letter series will complete the given series.
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।
bac __ cab__cd__a__ac__ca
Question 5:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 6:
'वर्ष' उसी प्रकार 'महीना' से संबंधित है जिस प्रकार 'सप्ताह'____ से संबंधित है
Year' is related to 'Month' in the same way as 'Week' is related to ____
Question 7:
Out of the following four letter-clusters, three letter-clusters are alike in a certain way and one is different. Choose that different letter-cluster.
निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन अक्षर समूह एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और एक अलग है। उस अलग अक्षर-समूह को चुनें।
Question 8:
Some players are standing in a row. Veer is standing at 15th position from the front. Sanket is standing at 20th position from the back in the row. Aryan is behind Veer but there are two players standing between him and Veer. Sanket is standing right after Aryan. How many players are standing in the row?
कुछ खिलाड़ी एक पंक्ति में खड़े हैं। वीर सामने से 15 वें स्थान पर खड़ा है। संकेत पंक्ति में एकदम पीछे से 20 वें स्थान पर खड़ा है। आर्यन, वीर के पीछे है लेकिन उसके और वीर के बीच में दो खिलाड़ी खड़े हैं। संकेत एकदम से आर्यन के बाद खड़ा है। पंक्ति में कुल कितने खिलाड़ी खड़े हैं?
Question 9:
If 'TRANSFER' is coded as '2018114196518', then how will 'INCLUDED' be coded in the same language?
अगर 'TRANSFER' को '2018114196518' कोडबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में 'INCLUDED' को कैसे कोडबद्ध किया जाएगा ?
Question 10:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?
6, 7, 11, 20, ?