CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
Choose the correct option which will complete the series.
उस सही विकल्प का चयन करें जो श्रृंखला को पूरा करेगा।
7, 22, 52, 97, 157, ?
Question 2:
Statement
कथन :
'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.
'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना ।
अवधारणाएँ : Assumptions:
I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.
II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.
Question 3:
उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या के साथ वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या के साथ है।
Select the option which has the same relationship with the third number as the second number has with the first number.
5 : 130 :: 8 : ?
Question 4:
If white is called black, black is called red, red is called yellow, yellow is called green, green is called blue, blue is called violet and violet is called orange, then what will be the colour of human blood?
यदि सफेद को काला कहा जाए, काले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को नीला, नीले को बैंगनी तथा बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तब मानव रक्त का रंग क्या होगा ?
Question 5:
Some players are standing in a row. Veer is standing at 15th position from the front. Sanket is standing at 20th position from the back in the row. Aryan is behind Veer but there are two players standing between him and Veer. Sanket is standing right after Aryan. How many players are standing in the row?
कुछ खिलाड़ी एक पंक्ति में खड़े हैं। वीर सामने से 15 वें स्थान पर खड़ा है। संकेत पंक्ति में एकदम पीछे से 20 वें स्थान पर खड़ा है। आर्यन, वीर के पीछे है लेकिन उसके और वीर के बीच में दो खिलाड़ी खड़े हैं। संकेत एकदम से आर्यन के बाद खड़ा है। पंक्ति में कुल कितने खिलाड़ी खड़े हैं?
Question 6:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 7:
Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्न श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
99, 101, 104, 109, 116, ?
Question 8:
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।
कथन : Statements: I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.
II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.
निष्कर्ष : Conclusions: I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.
II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.
Question 9:
लुप्त संख्या का चयन करो -
Select the missing number -
Question 10:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है।
Select the option which has the same relation between the words as between the words in the given pair of words.
क्रोध: भावना anger: emotion