CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?
ABD, CEI, EHN, ?
Question 2:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है।
Select the option which has the same relation between the words as between the words in the given pair of words.
क्रोध: भावना anger: emotion
Question 3:
दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?
ABD, CEI, EHN, ?
Question 4:
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Question 5:
जिस प्रकार नीचे दिए गए अक्षरों के समूह में दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है, उसी प्रकार तीसरे अक्षर समूह से संबंधित विकल्प का चयन कीजिए।
In the following letter group, select the option related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group.
MUSCLE: SUMLEC :: OUTPUT :………..
Question 6:
Statement
कथन :
'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.
'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना ।
अवधारणाएँ : Assumptions:
I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.
II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.
Question 7:
Statement: A quote says, “Birds of a feather flock together.”
कथनः एक क्वोट (विचार) कहता हैं, “समान पंखों वाले पक्षी समुदाय में साथ में रहते हैं।"
निष्कर्षः Conclusion:
I. समान नजरिया रखने वाले लोग लंबे समय तक साथ रह सकते हैं। People having similar views can stay together for a long time.
II. चूजों को एक ही रंग से रंग देना चाहिए। Chicks should be painted with the same colour.
Question 8:
Given below are two statements followed by conclusions I, II and III. You have to decide which of the given conclusions logically follows from the given statements, assuming them to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts.
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको कथन को सत्य मानते हुए, चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथनों से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
कथन : Statements:
सभी बर्तन, चम्मच हैं। All pots are spoons.
सभी कटोरे, चम्मच हैं। All bowls are spoons.
निष्कर्ष : Conclusions:
I. कोई बर्तन, कटोरा नहीं है। No pot is a bowl.
II. कुछ बर्तन कटोरे हैं। Some pots are bowls.
III. कोई भी चम्मच, बर्तन नहीं है। No spoon is a pot.
Question 9:
Six pillars - A, B, C, D, E and F are located in the same colony. B is located 20m west of C. F is located at a distance of 60m to the south of E. C is located at a distance of 30m to the north of E. A is located at a distance of 60m to the west of B. D is located at a distance of 30m to the south of B. In which direction is A located with respect to C?
छह खंभे - A, B, C, D, E और F एक ही कॉलोनी में स्थित हैं। B, C के पश्चिम में 20m की दूरी पर स्थित है । F, E के दक्षिण में 60m की दूरी पर स्थित है C, E के उत्तर में 30 m की दूरी पर स्थित है। A, B के पश्चिम में 60m की दूरी पर स्थित है। D, B के दक्षिण में 30m की दूरी पर स्थित है। A, C के सापेक्ष किस दिशा स्थित है?
Question 10:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?
6, 7, 11, 20, ?