CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)

Question 1:

If white is called black, black is called red, red is called yellow, yellow is called green, green is called blue, blue is called violet and violet is called orange, then what will be the colour of human blood?

यदि सफेद को काला कहा जाए, काले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को नीला, नीले को बैंगनी तथा बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तब मानव रक्त का रंग क्या होगा ? 

  • पीला Yellow

  • काला Black

  • लाल Red

  • हरा Green

Question 2: Cpo Mini Mock Reasoning (13 June 2024) 1

  • 4

  • 12 

  • 14 

Question 3:

Statement: A quote says, “Birds of a feather flock together.”

कथनः एक क्वोट (विचार) कहता हैं, “समान पंखों वाले पक्षी समुदाय में साथ में रहते हैं।" 

निष्कर्षः Conclusion:

I. समान नजरिया रखने वाले लोग लंबे समय तक साथ रह सकते हैं। People having similar views can stay together for a long time.

II. चूजों को एक ही रंग से रंग देना चाहिए। Chicks should be painted with the same colour.

  • न तो I और न ही II अनुसरण करता है Neither I nor II follows.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। Only conclusion I follows.

  • I और II दोनों अनुसरण करते हैं। Both I and II follow.

Question 4:

Statement:

कथनः 

J > E > K = T, D < E

निष्कर्षः Conclusion:

I, J > D 

II. J

III. E > T 

  • केवल निष्कर्ष II और III उपयुक्त है। Only conclusion II and III are true.

  • केवल निष्कर्ष I उपयुक्त है Only conclusion I is true

  • केवल निष्कर्ष I और II उपयुक्त हैं । Only conclusion I and II are true.

  • केवल निष्कर्ष I और III उपयुक्त है। Only conclusion I and III are true.

Question 5:

Statement

कथन : 

'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.

'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना । 

अवधारणाएँ : Assumptions:

I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.

II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.

  • न तो I और न ही II अन्तर्निहित है । Neither I nor II is implicit.

  • केवल अवधारणा I अन्तर्निहित है । Only assumption I is implicit.

  • केवल अवधारणा II अन्तर्निहित है। Only assumption II is implicit.

  • या तो I और II अन्तर्निहित है । Either I and II are implicit.

Question 6:

Eight persons- M, N, O, P, Q, R, S and T, are sitting around a circular table for a meeting facing the centre. M is second to the right of S, who is third to the right of N. P is second to the left of R, who is seated between S and M. O is not a neighbour of N or Q. Which of the following is the correct position of Q?

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। 

आठ व्यक्ति- M, N, O, P, Q, R, S और T, एक बैठक के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं M, S के दाएं से दूसरे स्थान पर है, जो N के दाएं से तीसरे स्थान पर है। P, R के बाएं से दूसरे स्थान पर है, जो S और M के बीच में बैठा है। O, N या Q का पड़ोसी नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सी Q की सही स्थिति है?

  • N के बाईं ओर एकदम बगल में Immediate to the left of N

  • N के दाएं से दूसरे स्थान पर Second to the right of N

  • P के दाईं ओर एकदम बगल में Immediate to the right of P

  • N के दाईं ओर एकदम बगल में Immediate to the right of N

Question 7:

If today is Tuesday, which day will be 64th day from today?

यदि आज मंगलवार है, आज से 64वां दिन कौन सा दिन होगा ? 

  • गुरुवार Thursday

  • मंगलवार Tuesday

  • बुधवार Wednesday

  • शुक्रवार Friday

Question 8:

A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-

एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी- 

  • दक्षिण के 60° पश्चिम 60° west of south

  • पश्चिम के 60° दक्षिण 60° south of west

  • दक्षिण - पूर्व South-east

  • दक्षिण-पश्चिम South-west

Question 9:

Six pillars - A, B, C, D, E and F are located in the same colony. B is located 20m west of C. F is located at a distance of 60m to the south of E. C is located at a distance of 30m to the north of E. A is located at a distance of 60m to the west of B. D is located at a distance of 30m to the south of B. In which direction is A located with respect to C?

छह खंभे - A, B, C, D, E और F एक ही कॉलोनी में स्थित हैं। B, C के पश्चिम में 20m की दूरी पर स्थित है । F, E के दक्षिण में 60m की दूरी पर स्थित है C, E के उत्तर में 30 m की दूरी पर स्थित है। A, B के पश्चिम में 60m की दूरी पर स्थित है। D, B के दक्षिण में 30m की दूरी पर स्थित है। A, C के सापेक्ष किस दिशा स्थित है? 

  • उत्तर North

  • पश्चिम West

  • पूर्व East

  • दक्षिण South

Question 10:

Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्न श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी। 

99, 101, 104, 109, 116, ? 

  • 127 

  • 128 

  • 132 

  • 124 

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable