CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सूर्य, चन्द्रमा और तारा के बीच संबंध का निरूपण करता है?
Which of the following diagrams best represents the relationship between the Sun, the Moon and the stars?
Question 2:
Select the letter combination which when placed sequentially in the blank spaces of the given letter series will complete the given series.
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।
bac __ cab__cd__a__ac__ca
Question 3:
X is the mother of A. Y is the sister of B's father. R is the father of B. A and Z are sisters. B is the brother of Z. How is R related to X?
X, A की माँ है। Y, B के पिता की बहन है । R, B के पिता हैं। A और Z बहनें हैं। B, Z का भाई है। R का X से क्या संबंध है?
Question 4:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 5:
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Question 6:
Question 7:
निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सूर्य, चन्द्रमा और तारा के बीच संबंध का निरूपण करता है?
Which of the following diagrams best represents the relationship between the Sun, the Moon and the stars?
Question 8:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 9:
Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्न श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
99, 101, 104, 109, 116, ?
Question 10:
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।
कथन : Statements: I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.
II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.
निष्कर्ष : Conclusions: I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.
II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.