CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गयी आकृति अंतर्निहित है -
Select the option in which the given figure is embedded -
Question 2:
In a code language the word BHOPAL is written as DKTWLY, then how will the word MHOW be coded in the same code language?
किसी कूट भाषा में BHOPAL शब्द को DKTWLY के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में MHOW शब्द को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
Question 3:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?
6, 7, 11, 20, ?
Question 4:
Some players are standing in a row. Veer is standing at 15th position from the front. Sanket is standing at 20th position from the back in the row. Aryan is behind Veer but there are two players standing between him and Veer. Sanket is standing right after Aryan. How many players are standing in the row?
कुछ खिलाड़ी एक पंक्ति में खड़े हैं। वीर सामने से 15 वें स्थान पर खड़ा है। संकेत पंक्ति में एकदम पीछे से 20 वें स्थान पर खड़ा है। आर्यन, वीर के पीछे है लेकिन उसके और वीर के बीच में दो खिलाड़ी खड़े हैं। संकेत एकदम से आर्यन के बाद खड़ा है। पंक्ति में कुल कितने खिलाड़ी खड़े हैं?
Question 5:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गयी आकृति अंतर्निहित है -
Select the option in which the given figure is embedded -
Question 6:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी-
Question 7:
If white is called black, black is called red, red is called yellow, yellow is called green, green is called blue, blue is called violet and violet is called orange, then what will be the colour of human blood?
यदि सफेद को काला कहा जाए, काले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को नीला, नीले को बैंगनी तथा बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तब मानव रक्त का रंग क्या होगा ?
Question 8:
sitting Six teachers A, D, G, J, M and P are around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). M is third to the left of G. D is to the immediate left of J. A is to the immediate left of M. If we calculate the clockwise direction from P, how many teacher are sitting between P and J?
छ: अध्यापक A, D, G, J, M तथा P केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो ) । M, G के बायीं ओर तीसरा है| D, J के तुरंत बायीं ओर है। A, M के तुरंत बायीं ओर है।
यदि हम P से घड़ी की सूई की दिशा में गणना करते हैं, तो P तथा J के मध्य कितने अध्यापक बैठे हुए हैं?
Question 9:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है।
Select the option which has the same relation between the words as between the words in the given pair of words.
क्रोध: भावना anger: emotion
Question 10:
Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्न श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
99, 101, 104, 109, 116, ?