CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
sitting Six teachers A, D, G, J, M and P are around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). M is third to the left of G. D is to the immediate left of J. A is to the immediate left of M. If we calculate the clockwise direction from P, how many teacher are sitting between P and J?
छ: अध्यापक A, D, G, J, M तथा P केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो ) । M, G के बायीं ओर तीसरा है| D, J के तुरंत बायीं ओर है। A, M के तुरंत बायीं ओर है।
यदि हम P से घड़ी की सूई की दिशा में गणना करते हैं, तो P तथा J के मध्य कितने अध्यापक बैठे हुए हैं?
Question 2:
X is the mother of A. Y is the sister of B's father. R is the father of B. A and Z are sisters. B is the brother of Z. How is R related to X?
X, A की माँ है। Y, B के पिता की बहन है । R, B के पिता हैं। A और Z बहनें हैं। B, Z का भाई है। R का X से क्या संबंध है?
Question 3:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 4:
अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा।
Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.
pq_dh_qmd_p_m_h_q_dh
Question 5:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी-
Question 6:
लुप्त संख्या का चयन करो -
Select the missing number -
Question 7:
Statement:
कथनः
J > E > K = T, D < E
निष्कर्षः Conclusion:
I, J > D
II. J > D
III. E > T
Question 8:
Question 9:
Select the letter combination which when placed sequentially in the blank spaces of the given letter series will complete the given series.
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।
bac __ cab__cd__a__ac__ca
Question 10:
Statement
कथन :
'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.
'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना ।
अवधारणाएँ : Assumptions:
I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.
II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.