CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)

Question 1:

If today is Tuesday, which day will be 64th day from today?

यदि आज मंगलवार है, आज से 64वां दिन कौन सा दिन होगा ? 

  • शुक्रवार Friday

  • गुरुवार Thursday

  • बुधवार Wednesday

  • मंगलवार Tuesday

Question 2:

sitting Six teachers A, D, G, J, M and P are around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). M is third to the left of G. D is to the immediate left of J. A is to the immediate left of M. If we calculate the clockwise direction from P, how many teacher are sitting between P and J?

छ: अध्यापक A, D, G, J, M तथा P केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो ) । M, G के बायीं ओर तीसरा है| D, J के तुरंत बायीं ओर है। A, M के तुरंत बायीं ओर है।

यदि हम P से घड़ी की सूई की दिशा में गणना करते हैं, तो P तथा J के मध्य कितने अध्यापक बैठे हुए हैं?

  • 2

  • 3

  • 1

  • 4

Question 3:

A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-

एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी- 

  • दक्षिण के 60° पश्चिम 60° west of south

  • दक्षिण-पश्चिम South-west

  • पश्चिम के 60° दक्षिण 60° south of west

  • दक्षिण - पूर्व South-east

Question 4:

'A + B' means 'A is the sister of B.'

'A - B' means 'A is the daughter of B.

'A × B' means 'A is the brother of B.'

'A ÷ B' means 'A is the husband of B.'

'A + B' का अर्थ है 'A, B की बहन है।' 

'A - B' का अर्थ है 'A, B की पुत्री है। 

'A × B' का अर्थ है 'A, B का भाई है।" 

'A ÷ B' का अर्थ है 'A, B का पति है।' 

If V + U × Q - T ÷ R + P × S, then how is P related to V.

यदि V + U × Q - T÷R+ P × S है, तो P, V से किस प्रकार संबंधित है। 

  • मौसी

  • चाची 

  • मामा 

  • चाचा

Question 5:

Statement

कथन : 

'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.

'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना । 

अवधारणाएँ : Assumptions:

I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.

II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.

  • केवल अवधारणा II अन्तर्निहित है। Only assumption II is implicit.

  • केवल अवधारणा I अन्तर्निहित है । Only assumption I is implicit.

  • न तो I और न ही II अन्तर्निहित है । Neither I nor II is implicit.

  • या तो I और II अन्तर्निहित है । Either I and II are implicit.

Question 6:

उस सही विकल्प का चयन करें, जो निम्नलिखित शब्दों के तर्कसंगत और अर्थपूर्ण क्रम को दर्शाता है।

Select the correct option, which shows the logical and meaningful order of the following words.

1. भारत India

2. इंडिया गेट India Gate

3. दिल्ली Delhi

4. विश्व World

5. ब्राह्मांड Universe

  • 2, 5, 3, 4, 1

  •  5, 4, 3, 1, 2

  • 4, 5, 1, 3, 2

  • 5, 4, 1, 3, 2

Question 7:

यदि PROPERTY को 133 के रूप में और ESTATE को 70 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो DEVELOPMENT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

If PROPERTY is coded as 133 and ESTATE as 70, how will DEVELOPMENT be coded as?

  • 129

  • 139

  • 131

  • 130

Question 8:

जिस प्रकार नीचे दिए गए अक्षरों के समूह में दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है, उसी प्रकार तीसरे अक्षर समूह से संबंधित विकल्प का चयन कीजिए।

In the following letter group, select the option related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group.

MUSCLE: SUMLEC :: OUTPUT :………..

  • UTOPUT

  • TUOUTP

  • PUTOUT

  • TOUTUP

Question 9:

If 'TRANSFER' is coded as '2018114196518', then how will 'INCLUDED' be coded in the same language?

अगर 'TRANSFER' को '2018114196518' कोडबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में 'INCLUDED' को कैसे कोडबद्ध किया जाएगा ? 

  • 91331121454 

  • 81431222353 

  • 18231220454 

  • 91431221454 

Question 10:

If 'TRANSFER' is coded as '2018114196518', then how will 'INCLUDED' be coded in the same language?

अगर 'TRANSFER' को '2018114196518' कोडबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में 'INCLUDED' को कैसे कोडबद्ध किया जाएगा ? 

  • 81431222353 

  • 91431221454 

  • 91331121454 

  • 18231220454 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.