CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)

Question 1:

X is the mother of A. Y is the sister of B's father. R is the father of B. A and Z are sisters. B is the brother of Z. How is R related to X?

X, A की माँ है। Y, B के पिता की बहन है । R, B के पिता हैं। A और Z बहनें हैं। B, Z का भाई है। R का X से क्या संबंध है?

  • Husband / पति

  • Father / पिता

  • Son / बेटा

  • Father-in-law / ससुर

Question 2: CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024) 2

  • 2

Question 3:

Six pillars - A, B, C, D, E and F are located in the same colony. B is located 20m west of C. F is located at a distance of 60m to the south of E. C is located at a distance of 30m to the north of E. A is located at a distance of 60m to the west of B. D is located at a distance of 30m to the south of B. In which direction is A located with respect to C?

छह खंभे - A, B, C, D, E और F एक ही कॉलोनी में स्थित हैं। B, C के पश्चिम में 20m की दूरी पर स्थित है । F, E के दक्षिण में 60m की दूरी पर स्थित है C, E के उत्तर में 30 m की दूरी पर स्थित है। A, B के पश्चिम में 60m की दूरी पर स्थित है। D, B के दक्षिण में 30m की दूरी पर स्थित है। A, C के सापेक्ष किस दिशा स्थित है? 

  • उत्तर North

  • पश्चिम West

  • दक्षिण South

  • पूर्व East

Question 4:

Statement: A quote says, “Birds of a feather flock together.”

कथनः एक क्वोट (विचार) कहता हैं, “समान पंखों वाले पक्षी समुदाय में साथ में रहते हैं।" 

निष्कर्षः Conclusion:

I. समान नजरिया रखने वाले लोग लंबे समय तक साथ रह सकते हैं। People having similar views can stay together for a long time.

II. चूजों को एक ही रंग से रंग देना चाहिए। Chicks should be painted with the same colour.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। Only conclusion I follows.

  • I और II दोनों अनुसरण करते हैं। Both I and II follow.

  • न तो I और न ही II अनुसरण करता है Neither I nor II follows.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows

Question 5:

अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा।

 Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.

pq_dh_qmd_p_m_h_q_dh

  • d, m, m, p, p, h, q

  •  m, p, h, q, d, p, m

  • m, p, q, h, d, p, m

  • d, h, m, m, p, p, q

Question 6:

Select the correct mirror image of the given figure when the mirror is AB line to the right side of the figure.

जब एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो नीचे दी गई आकृति की सही दर्पण छवि को चुनिए ?

CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024) 6

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 7:

उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है।

Select the option which has the same relation between the words as between the words in the given pair of words.

क्रोध: भावना anger: emotion

  • अनार : फल Pomegranate : Fruit

  • टेलीविजन : मनोरंजन Television : Entertainment

  •  साइकिल : सड़क  Cycle : road

  • गद्दा : बिस्तर mattress : bed

Question 8:

Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्न श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी। 

99, 101, 104, 109, 116, ? 

  • 128 

  • 124 

  • 132 

  • 127 

Question 9:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • E

  • A

  • B

  • C

Question 10:

'A + B' means 'A is the sister of B.'

'A - B' means 'A is the daughter of B.

'A × B' means 'A is the brother of B.'

'A ÷ B' means 'A is the husband of B.'

'A + B' का अर्थ है 'A, B की बहन है।' 

'A - B' का अर्थ है 'A, B की पुत्री है। 

'A × B' का अर्थ है 'A, B का भाई है।" 

'A ÷ B' का अर्थ है 'A, B का पति है।' 

If V + U × Q - T ÷ R + P × S, then how is P related to V.

यदि V + U × Q - T÷R+ P × S है, तो P, V से किस प्रकार संबंधित है। 

  • मामा 

  • चाचा

  • चाची 

  • मौसी

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.