CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
If white is called black, black is called red, red is called yellow, yellow is called green, green is called blue, blue is called violet and violet is called orange, then what will be the colour of human blood?
यदि सफेद को काला कहा जाए, काले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को नीला, नीले को बैंगनी तथा बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तब मानव रक्त का रंग क्या होगा ?
Question 2:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 3:
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।
कथन : Statements: I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.
II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.
निष्कर्ष : Conclusions: I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.
II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.
Question 4:
Out of the following four letter-clusters, three letter-clusters are alike in a certain way and one is different. Choose that different letter-cluster.
निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन अक्षर समूह एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और एक अलग है। उस अलग अक्षर-समूह को चुनें।
Question 5:
यदि PROPERTY को 133 के रूप में और ESTATE को 70 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो DEVELOPMENT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
If PROPERTY is coded as 133 and ESTATE as 70, how will DEVELOPMENT be coded as?
Question 6:
'वर्ष' उसी प्रकार 'महीना' से संबंधित है जिस प्रकार 'सप्ताह'____ से संबंधित है
Year' is related to 'Month' in the same way as 'Week' is related to ____
Question 7:
निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आने वाली अगली आकृति का चयन कीजिए?
Select the next figure in the following figure series?
Question 8:
X is the mother of A. Y is the sister of B's father. R is the father of B. A and Z are sisters. B is the brother of Z. How is R related to X?
X, A की माँ है। Y, B के पिता की बहन है । R, B के पिता हैं। A और Z बहनें हैं। B, Z का भाई है। R का X से क्या संबंध है?
Question 9:
Six pillars - A, B, C, D, E and F are located in the same colony. B is located 20m west of C. F is located at a distance of 60m to the south of E. C is located at a distance of 30m to the north of E. A is located at a distance of 60m to the west of B. D is located at a distance of 30m to the south of B. In which direction is A located with respect to C?
छह खंभे - A, B, C, D, E और F एक ही कॉलोनी में स्थित हैं। B, C के पश्चिम में 20m की दूरी पर स्थित है । F, E के दक्षिण में 60m की दूरी पर स्थित है C, E के उत्तर में 30 m की दूरी पर स्थित है। A, B के पश्चिम में 60m की दूरी पर स्थित है। D, B के दक्षिण में 30m की दूरी पर स्थित है। A, C के सापेक्ष किस दिशा स्थित है?
Question 10:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है।
Select the option which has the same relation between the words as between the words in the given pair of words.
क्रोध: भावना anger: emotion