CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?
ABD, CEI, EHN, ?
Question 2:
लुप्त संख्या का चयन करो -
Select the missing number -
Question 3:
Which two numbers need to be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा ?
144 + 108 ÷ 12 - 16 × 6 = 24
Question 4:
Statement
कथन :
'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.
'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना ।
अवधारणाएँ : Assumptions:
I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.
II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.
Question 5:
Statement
कथन :
'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.
'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना ।
अवधारणाएँ : Assumptions:
I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.
II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.
Question 6:
उस सही विकल्प का चयन करें, जो निम्नलिखित शब्दों के तर्कसंगत और अर्थपूर्ण क्रम को दर्शाता है।
Select the correct option, which shows the logical and meaningful order of the following words.
1. भारत India
2. इंडिया गेट India Gate
3. दिल्ली Delhi
4. विश्व World
5. ब्राह्मांड Universe
Question 7:
If today is Tuesday, which day will be 64th day from today?
यदि आज मंगलवार है, आज से 64वां दिन कौन सा दिन होगा ?
Question 8:
sitting Six teachers A, D, G, J, M and P are around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). M is third to the left of G. D is to the immediate left of J. A is to the immediate left of M. If we calculate the clockwise direction from P, how many teacher are sitting between P and J?
छ: अध्यापक A, D, G, J, M तथा P केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो ) । M, G के बायीं ओर तीसरा है| D, J के तुरंत बायीं ओर है। A, M के तुरंत बायीं ओर है।
यदि हम P से घड़ी की सूई की दिशा में गणना करते हैं, तो P तथा J के मध्य कितने अध्यापक बैठे हुए हैं?
Question 9:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी-
Question 10:
दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?
ABD, CEI, EHN, ?