CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
Which two numbers need to be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा ?
144 + 108 ÷ 12 - 16 × 6 = 24
Question 2:
उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या के साथ वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या के साथ है।
Select the option which has the same relationship with the third number as the second number has with the first number.
5 : 130 :: 8 : ?
Question 3:
If white is called black, black is called red, red is called yellow, yellow is called green, green is called blue, blue is called violet and violet is called orange, then what will be the colour of human blood?
यदि सफेद को काला कहा जाए, काले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को नीला, नीले को बैंगनी तथा बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तब मानव रक्त का रंग क्या होगा ?
Question 4:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए है, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत अक्षर-समूह का चयन करे
Question 5:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 6:
In a code language the word BHOPAL is written as DKTWLY, then how will the word MHOW be coded in the same code language?
किसी कूट भाषा में BHOPAL शब्द को DKTWLY के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में MHOW शब्द को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
Question 7:
Which two signs should be interchanged to make the below given equation correct.
नीचे दिए गए समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए।
10 + 5 ÷10 × 8 – 10 = 16
Question 8:
If today is Tuesday, which day will be 64th day from today?
यदि आज मंगलवार है, आज से 64वां दिन कौन सा दिन होगा ?
Question 9:
Statement: A quote says, “Birds of a feather flock together.”
कथनः एक क्वोट (विचार) कहता हैं, “समान पंखों वाले पक्षी समुदाय में साथ में रहते हैं।"
निष्कर्षः Conclusion:
I. समान नजरिया रखने वाले लोग लंबे समय तक साथ रह सकते हैं। People having similar views can stay together for a long time.
II. चूजों को एक ही रंग से रंग देना चाहिए। Chicks should be painted with the same colour.
Question 10:
दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
Select the odd number from the given alternatives.