CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)

Question 1:

Eight persons- M, N, O, P, Q, R, S and T, are sitting around a circular table for a meeting facing the centre. M is second to the right of S, who is third to the right of N. P is second to the left of R, who is seated between S and M. O is not a neighbour of N or Q. Which of the following is the correct position of Q?

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। 

आठ व्यक्ति- M, N, O, P, Q, R, S और T, एक बैठक के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं M, S के दाएं से दूसरे स्थान पर है, जो N के दाएं से तीसरे स्थान पर है। P, R के बाएं से दूसरे स्थान पर है, जो S और M के बीच में बैठा है। O, N या Q का पड़ोसी नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सी Q की सही स्थिति है?

  • P के दाईं ओर एकदम बगल में Immediate to the right of P

  • N के दाईं ओर एकदम बगल में Immediate to the right of N

  • N के बाईं ओर एकदम बगल में Immediate to the left of N

  • N के दाएं से दूसरे स्थान पर Second to the right of N

Question 2:

उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या के साथ वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या के साथ है।

Select the option which has the same relationship with the third number as the second number has with the first number.

5 : 130 :: 8 : ?

  • 120

  • 520

  • 240

  • 410

Question 3:

Six pillars - A, B, C, D, E and F are located in the same colony. B is located 20m west of C. F is located at a distance of 60m to the south of E. C is located at a distance of 30m to the north of E. A is located at a distance of 60m to the west of B. D is located at a distance of 30m to the south of B. In which direction is A located with respect to C?

छह खंभे - A, B, C, D, E और F एक ही कॉलोनी में स्थित हैं। B, C के पश्चिम में 20m की दूरी पर स्थित है । F, E के दक्षिण में 60m की दूरी पर स्थित है C, E के उत्तर में 30 m की दूरी पर स्थित है। A, B के पश्चिम में 60m की दूरी पर स्थित है। D, B के दक्षिण में 30m की दूरी पर स्थित है। A, C के सापेक्ष किस दिशा स्थित है? 

  • पूर्व East

  • उत्तर North

  • पश्चिम West

  • दक्षिण South

Question 4:

Statement

कथन : 

'Do not smoke inside the factory, it is good for safety' - information.

'फैक्ट्री के अन्दर धूम्रपान न करें, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही है" - सूचना । 

अवधारणाएँ : Assumptions:

I. श्रमिक आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। Workers generally do not pay heed to such information.

II. कारखाने के अंदर सुरक्षा वांछनीय है। Safety inside the factory is desirable.

  • केवल अवधारणा I अन्तर्निहित है । Only assumption I is implicit.

  • केवल अवधारणा II अन्तर्निहित है। Only assumption II is implicit.

  • न तो I और न ही II अन्तर्निहित है । Neither I nor II is implicit.

  • या तो I और II अन्तर्निहित है । Either I and II are implicit.

Question 5:

यदि PROPERTY को 133 के रूप में और ESTATE को 70 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो DEVELOPMENT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

If PROPERTY is coded as 133 and ESTATE as 70, how will DEVELOPMENT be coded as?

  • 139

  • 131

  • 130

  • 129

Question 6:

Statement:

कथनः 

J > E > K = T, D < E

निष्कर्षः Conclusion:

I, J > D 

II. J

III. E > T 

  • केवल निष्कर्ष I और III उपयुक्त है। Only conclusion I and III are true.

  • केवल निष्कर्ष I और II उपयुक्त हैं । Only conclusion I and II are true.

  • केवल निष्कर्ष II और III उपयुक्त है। Only conclusion II and III are true.

  • केवल निष्कर्ष I उपयुक्त है Only conclusion I is true

Question 7:

A किसी स्थान से चलता है और 5 किमी. उत्तर की ओर  जाता है। फिर बाएं मुड़ता है और 3 किमी. चलता है। वह फिर बाएं घूमता है और 5 किमी. चलता है। अब वह किस दिशा में जा रहा है ?

A starts from a point and walks 5 km.  goes to the north. Then took a left turn and walked 3 km. Let's go He again turns left and walks 5 km. Let's go In which direction is he going now?

  • पश्चिम  West

  • उत्तर  North  

  • पूर्व  East  

  •  दक्षिण South

Question 8:

Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.

निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए। 

  • रेडियम Radium

  • यूरेनियम Uranium

  • सोडियमSodium 

  • थोरियम Thorium

Question 9:

If 'TRANSFER' is coded as '2018114196518', then how will 'INCLUDED' be coded in the same language?

अगर 'TRANSFER' को '2018114196518' कोडबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में 'INCLUDED' को कैसे कोडबद्ध किया जाएगा ? 

  • 91431221454 

  • 91331121454 

  • 81431222353 

  • 18231220454 

Question 10:

उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या के साथ वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या के साथ है।

Select the option which has the same relationship with the third number as the second number has with the first number.

5 : 130 :: 8 : ?

  • 520

  • 410

  • 240

  • 120

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.