CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Question 2:
If today is Tuesday, which day will be 64th day from today?
यदि आज मंगलवार है, आज से 64वां दिन कौन सा दिन होगा ?
Question 3:
Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्न श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
99, 101, 104, 109, 116, ?
Question 4:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गयी आकृति अंतर्निहित है -
Select the option in which the given figure is embedded -
Question 5:
Some players are standing in a row. Veer is standing at 15th position from the front. Sanket is standing at 20th position from the back in the row. Aryan is behind Veer but there are two players standing between him and Veer. Sanket is standing right after Aryan. How many players are standing in the row?
कुछ खिलाड़ी एक पंक्ति में खड़े हैं। वीर सामने से 15 वें स्थान पर खड़ा है। संकेत पंक्ति में एकदम पीछे से 20 वें स्थान पर खड़ा है। आर्यन, वीर के पीछे है लेकिन उसके और वीर के बीच में दो खिलाड़ी खड़े हैं। संकेत एकदम से आर्यन के बाद खड़ा है। पंक्ति में कुल कितने खिलाड़ी खड़े हैं?
Question 6:
Eight persons- M, N, O, P, Q, R, S and T, are sitting around a circular table for a meeting facing the centre. M is second to the right of S, who is third to the right of N. P is second to the left of R, who is seated between S and M. O is not a neighbour of N or Q. Which of the following is the correct position of Q?
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
आठ व्यक्ति- M, N, O, P, Q, R, S और T, एक बैठक के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं M, S के दाएं से दूसरे स्थान पर है, जो N के दाएं से तीसरे स्थान पर है। P, R के बाएं से दूसरे स्थान पर है, जो S और M के बीच में बैठा है। O, N या Q का पड़ोसी नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सी Q की सही स्थिति है?
Question 7:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए है, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत अक्षर-समूह का चयन करे
Question 8:
यदि L, '×' को प्रदर्शित करता है, M, '÷' को प्रदर्शित करता है, P, + को प्रदर्शित करता है और Q, - को प्रदर्शित करता है, तो 16P24M8Q6M2L3 है -
If L represents '×', M represents '÷', P represents + and Q represents -, then ,16P24M8Q6M2L3 is -
Question 9:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गयी आकृति अंतर्निहित है -
Select the option in which the given figure is embedded -
Question 10: