CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)
Question 1:
Some players are standing in a row. Veer is standing at 15th position from the front. Sanket is standing at 20th position from the back in the row. Aryan is behind Veer but there are two players standing between him and Veer. Sanket is standing right after Aryan. How many players are standing in the row?
कुछ खिलाड़ी एक पंक्ति में खड़े हैं। वीर सामने से 15 वें स्थान पर खड़ा है। संकेत पंक्ति में एकदम पीछे से 20 वें स्थान पर खड़ा है। आर्यन, वीर के पीछे है लेकिन उसके और वीर के बीच में दो खिलाड़ी खड़े हैं। संकेत एकदम से आर्यन के बाद खड़ा है। पंक्ति में कुल कितने खिलाड़ी खड़े हैं?
Question 2:
Question 3:
Three different positions of the same dice are shown. Select the letter that will be on the face opposite to the one having 'f'.
एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। उस अक्षर का चयन करें जो 'f' वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।
Question 4:
जिस प्रकार नीचे दिए गए अक्षरों के समूह में दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है, उसी प्रकार तीसरे अक्षर समूह से संबंधित विकल्प का चयन कीजिए।
In the following letter group, select the option related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group.
MUSCLE: SUMLEC :: OUTPUT :………..
Question 5:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 6:
A किसी स्थान से चलता है और 5 किमी. उत्तर की ओर जाता है। फिर बाएं मुड़ता है और 3 किमी. चलता है। वह फिर बाएं घूमता है और 5 किमी. चलता है। अब वह किस दिशा में जा रहा है ?
A starts from a point and walks 5 km. goes to the north. Then took a left turn and walked 3 km. Let's go He again turns left and walks 5 km. Let's go In which direction is he going now?
Question 7:
Which two signs should be interchanged to make the below given equation correct.
नीचे दिए गए समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए।
10 + 5 ÷10 × 8 – 10 = 16
Question 8:
यदि L, '×' को प्रदर्शित करता है, M, '÷' को प्रदर्शित करता है, P, + को प्रदर्शित करता है और Q, - को प्रदर्शित करता है, तो 16P24M8Q6M2L3 है -
If L represents '×', M represents '÷', P represents + and Q represents -, then ,16P24M8Q6M2L3 is -
Question 9:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 p.m. the minute hand was pointing towards north. In which direction will the minute needle be at 3:40 PM-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर होगी-
Question 10:
लुप्त संख्या का चयन करो -
Select the missing number -