CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024)

Question 1:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • A

  • E

  • C

  • B

Question 2:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the odd letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए है, जिनमें से तीन किसी तरह  से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत अक्षर-समूह का चयन करे

  • FHN

  • JPZ

  • MQS

  • DLP

Question 3:

sitting Six teachers A, D, G, J, M and P are around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). M is third to the left of G. D is to the immediate left of J. A is to the immediate left of M. If we calculate the clockwise direction from P, how many teacher are sitting between P and J?

छ: अध्यापक A, D, G, J, M तथा P केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो ) । M, G के बायीं ओर तीसरा है| D, J के तुरंत बायीं ओर है। A, M के तुरंत बायीं ओर है।

यदि हम P से घड़ी की सूई की दिशा में गणना करते हैं, तो P तथा J के मध्य कितने अध्यापक बैठे हुए हैं?

  • 2

  • 4

  • 3

  • 1

Question 4:

यदि L, '×' को प्रदर्शित करता है, M, '÷' को प्रदर्शित करता है, P, + को प्रदर्शित करता है और Q, - को प्रदर्शित करता है, तो 16P24M8Q6M2L3 है -

If L represents '×', M represents '÷', P represents + and Q represents -, then ,16P24M8Q6M2L3 is  - 

  • 10

  • 29/2

  • -1/6

  • 13/16

Question 5:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • A

  • E

  • B

  • C

Question 6:

If white is called black, black is called red, red is called yellow, yellow is called green, green is called blue, blue is called violet and violet is called orange, then what will be the colour of human blood?

यदि सफेद को काला कहा जाए, काले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को नीला, नीले को बैंगनी तथा बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तब मानव रक्त का रंग क्या होगा ? 

  • काला Black

  • पीला Yellow

  • लाल Red

  • हरा Green

Question 7:

इस प्रश्न में यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?

In this question, if a mirror is placed on the line MN, then which of the given answer figures will be the correct image of the question figure?

CPO Mini Mock Reasoning (13 June 2024) 6

  • 1

  • 4

  • 3

  • 2

Question 8:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • E

  • A

  • C

  • B

Question 9:

Six pillars - A, B, C, D, E and F are located in the same colony. B is located 20m west of C. F is located at a distance of 60m to the south of E. C is located at a distance of 30m to the north of E. A is located at a distance of 60m to the west of B. D is located at a distance of 30m to the south of B. In which direction is A located with respect to C?

छह खंभे - A, B, C, D, E और F एक ही कॉलोनी में स्थित हैं। B, C के पश्चिम में 20m की दूरी पर स्थित है । F, E के दक्षिण में 60m की दूरी पर स्थित है C, E के उत्तर में 30 m की दूरी पर स्थित है। A, B के पश्चिम में 60m की दूरी पर स्थित है। D, B के दक्षिण में 30m की दूरी पर स्थित है। A, C के सापेक्ष किस दिशा स्थित है? 

  • दक्षिण South

  • पूर्व East

  • पश्चिम West

  • उत्तर North

Question 10:

'A + B' means 'A is the sister of B.'

'A - B' means 'A is the daughter of B.

'A × B' means 'A is the brother of B.'

'A ÷ B' means 'A is the husband of B.'

'A + B' का अर्थ है 'A, B की बहन है।' 

'A - B' का अर्थ है 'A, B की पुत्री है। 

'A × B' का अर्थ है 'A, B का भाई है।" 

'A ÷ B' का अर्थ है 'A, B का पति है।' 

If V + U × Q - T ÷ R + P × S, then how is P related to V.

यदि V + U × Q - T÷R+ P × S है, तो P, V से किस प्रकार संबंधित है। 

  • मौसी

  • चाचा

  • चाची 

  • मामा 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.