Question 1:
जिस प्रकार नीचे दिए गए अक्षरों के समूह में दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है, उसी प्रकार तीसरे अक्षर समूह से संबंधित विकल्प का चयन कीजिए।
In the following letter group, select the option related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group.
MUSCLE: SUMLEC :: OUTPUT :………..
Question 2:
पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?
Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?
Question 3:
यदि L, '×' को प्रदर्शित करता है, M, '÷' को प्रदर्शित करता है, P, + को प्रदर्शित करता है और Q, - को प्रदर्शित करता है, तो 16P24M8Q6M2L3 है -
If L represents '×', M represents '÷', P represents + and Q represents -, then ,16P24M8Q6M2L3 is -
Question 4:
उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या के साथ वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या के साथ है।
Select the option which has the same relationship with the third number as the second number has with the first number.
5 : 130 :: 8 : ?
Question 5:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 6:
निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आने वाली अगली आकृति का चयन कीजिए?
Select the next figure in the following figure series?
Question 7:
अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा।
Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.
pq_dh_qmd_p_m_h_q_dh
Question 8:
दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?
ABD, CEI, EHN, ?
Question 9:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 10:
दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
Select the odd number from the given alternatives.