CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

If 29 November 2010 was Monday, then what day of the week was it on 29 November 2017?

यदि 29 नवंबर 2010 को सोमवार था, तो 29 नवंबर 2017 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

  • बुधवार / Wednesday

  • शनिवार / Saturday

  • गुरुवार / Thursday

  • शुक्रवार / Friday

Question 2:

Select the letter combination that when sequentially placed in the blank spaces of the below given letter series will complete the given series-

उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए-

cd - ab - cd - abb - dda - b

  • bbcdb

  • dbcbc

  • dbdcb

  • cbdab

Question 3: CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 1

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 4:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्रवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

17, 16, 32, 29, 116,?

  • 111

  • 121

  • 71

  • 81

Question 5:

अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा।

 Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.

pq_dh_qmd_p_m_h_q_dh

  •  m, p, h, q, d, p, m

  • m, p, q, h, d, p, m

  • d, h, m, m, p, p, q

  • d, m, m, p, p, h, q

Question 6:

Select the correct combination of mathematical signs to be placed in place of the sign (*) in the following equation and balance the equation.

निम्नलिखित समीकरण में चिह्न (*) के स्थान पर रखे जाने और समीकरण को संतुलित करने वाले गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन करें।

15 * 4 * 26 * 2 * 7 * 66

  • +, ×, ÷, –, =

  • +, ×, −, ÷, =

  • ×, +, ÷, –, =

  • ×, +, –, ÷, =

Question 7:

 नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।

कथन : Statements:  I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.

                                 II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.

निष्कर्ष : Conclusions:    I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.

                                      II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.

  • केवल निष्कर्ष I सही है  Only conclusion I is correct

  • केवल निष्कर्ष II सही है  Only conclusion II is true

  • न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सही है।  Neither conclusion I nor conclusion II follows.

  • न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सही है।  Both the conclusions are correct.

Question 8:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 148

  • 138

  • 158

  • 140

Question 9:

'A + B' means 'A is the son of B'.

'A – B' means 'A is the wife of B'.

'A × B' means 'A is the father of B'.

'A ÷ B' means 'A is the sister of B'.

'A + B' का अर्थ है 'A, B का पुत्र है ।

'A – B' का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ' ।

'A × B' का अर्थ है 'A, B का पिता है' |

'A ÷ B' का अर्थ है 'A, B की बहन है ।

If A + P – Q × R – S, then which of the following statements is not correct?

यदि  A+ P – Q × R – S है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • P is the mother of A.

    P, A की माता है ।

  • A is the son of S.

    A, S का पुत्र हैं।

  • A is the brother of S's wife.

    A, S की पत्नी का भाई है ।

  • Q is the father of A.

    Q, A का पिता है।

Question 10:

Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.

संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • 64:100:18

  • 25:16:9

  • 16:64:12

  • 81:9:19

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.