CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?
निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?
48 – 8 ÷ 4 + 5 × 6 = 32
Question 2:
Question 3:
Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers in the following sets are related to each other.
Note: Mathematical operations must be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example 13 - Mathematical operations like adding/subtracting/multiplying etc. can be done in 13. Dividing 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed. ,
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं आपस में संबंधित हैं।
नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 में किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है । )
(9, 81, 729)
(14, 196, 2744)
Question 4:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गयी आकृति अंतर्निहित है -
Select the option in which the given figure is embedded -
Question 5:
Select an odd set of numbers (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13"- Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. by 13) Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed).
संख्याओं के विषम समूह का चयन करें (ध्यान दे: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13"- 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ) ।
Question 6:
दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
Select the odd number from the given alternatives.
Question 7:
Direction Question:- Choose the option which is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number and the sixth number is related to the fifth number.
निर्देश प्रश्न:- वह विकल्प चुनें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से और छठी संख्या, पांचवीं संख्या से संबंधित
23 : 72 :: 38 : 117 :: 46 : ?
Question 8:
निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सूर्य, चन्द्रमा और तारा के बीच संबंध का निरूपण करता है?
Which of the following diagrams best represents the relationship between the Sun, the Moon and the stars?
Question 9:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 10:
Select the option whose numbers have the same relationship as the numbers in the given set.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है।
(25, 17, 170)