CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

A farmer is preparing his field. He takes his tractor out of the garage and drives 5 km east. From there, he turns right and drives 6 km. Then, he turns right again and drives 8 km. Then, when his tractor breaks down, he turns right and drives 10 km. What is the shortest distance between his current location and the garage?

एक किसान अपना खेत तैयार कर रहा है। वह गैरेज से अपना ट्रैक्टर निकालता है और पूर्व की ओर 5किमी ड्राइव करता है । वहाँ से वह दाएं मुड़ता है और 6 किमी ड्राइव करता है । फिर, वह दाएं मुड़ता है और पुनः 8 किमी ड्राइव करता है। फिर, जब उसका ट्रैक्टर खराब हो जाता है, वह दाएं मुड़ता है और 10 किमी ड्राइव करता है। उसके वर्तमान स्थान और गैरेज के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?

  • 9km

  • 6km

  • 5km

  • 2km

Question 2:

By replacing which two digits with each other and which two symbols with each other, the given equation will be balanced?

इनमें से किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित होगा ?

36 ÷ 2 – 159 + 78 × 18 = 135

  • 8 और 7; × और ÷

  • 5 और 8 + और –

  • 6 और 8 + और –

  • 8 और 2; × और ÷

Question 3:

In a certain code language NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?

  • NQGCLBFX        

  • NQICMBFX

  • LMICMBFX

  • LMICMBXF 

Question 4:

If A represents '×', B represents '+', C represents ‘–’ and D represents '÷' then what will be the value of the following equation?

यदि A, '×' को प्रदर्शित करता है, B, '+' को प्रदर्शित करता है, C, ‘–’ को प्रदर्शित करता है और D, '÷' को प्रदर्शित करता है तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?

10 A 660 D 11 B 50 C 50

  • 602

  • 606

  • 600

  • 598

Question 5:

Select the option in which the numbers are related in the same way as are the numbers in the given set.

उस समुच्चय (सेट) का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं के मध्य वैसा ही संबंध हो । जैसा संबंध निम्न सम्मुच्चय की संख्याओं के मध्य है।

(14, 40, 83)

  • (13, 37, 77)

  • (12, 37, 79)

  • (15, 43, 83)

  • (17, 53, 109)

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 4

  • a

  • d

  • b

  • c

Question 7:

दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?

 From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?

ABD, CEI, EHN, ?

  •  GKS

  • GIM

  • GHJ

  • FJR

Question 8:

Select the correct combination of mathematical signs to be placed in place of the sign (*) in the following equation and balance the equation.

निम्नलिखित समीकरण में चिह्न (*) के स्थान पर रखे जाने और समीकरण को संतुलित करने वाले गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन करें।

15 * 4 * 26 * 2 * 7 * 66

  • +, ×, ÷, –, =

  • +, ×, −, ÷, =

  • ×, +, ÷, –, =

  • ×, +, –, ÷, =

Question 9:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

Maithili : Jharkhand :: Konkani : ?

मैथिली : झारखंड : : कोंकणी : ?

  • कोंकण / Konkan

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • गोवा / Goa

  • कर्नाटक / Karnataka

Question 10:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 148

  • 140

  • 138

  • 158

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.