CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

Select the letter combination that when sequentially placed in the blank spaces of the below given letter series will complete the given series-

उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए-

cd - ab - cd - abb - dda - b

  • cbdab

  • bbcdb

  • dbcbc

  • dbdcb

Question 2:

Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers in the following sets are related to each other.

Note: Mathematical operations must be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example 13 - Mathematical operations like adding/subtracting/multiplying etc. can be done in 13. Dividing 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed. ,

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं आपस में संबंधित हैं।

नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 में किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है । )

(9, 81, 729)

(14, 196, 2744)

  • (11,212,464)

  • (25,625,9375)

  • (17,289,4913)

  • (15,375,1125)

Question 3:

Select the correct mirror image formed if a mirror is placed on the right side of the figure given below.

यदि नीचे दी गई आकृति के दाएँ ओर दर्पण रखा जाए तो बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 2

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 4:

In a code language 'MANGO' is written as '93425' and 'GREAT' is written as '28631'. What will be the code for 'GREEN' in the same code language?

एक कूट भाषा में 'MANGO' को '93425' लिखा जाता है और 'GREAT' को '28631' लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में 'GREEN' का कोड क्या होगा?

  • 28661

  • 28994

  • 28664

  • 28665

Question 5:

दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।

Select the odd number from the given alternatives.

  • 343

  • 64

  • 1000

  • 900

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 6

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 7:

Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers in the following sets are related to each other.

Note: Mathematical operations must be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example 13 - Mathematical operations like adding/subtracting/multiplying etc. can be done in 13. Dividing 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed. ,

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं आपस में संबंधित हैं।

नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 में किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है । )

(9, 81, 729)

(14, 196, 2744)

  • (15,375,1125)

  • (17,289,4913)

  • (25,625,9375)

  • (11,212,464)

Question 8:

निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सूर्य, चन्द्रमा और तारा के बीच संबंध का निरूपण करता है?

 Which of the following diagrams best represents the relationship between the Sun, the Moon and the stars?

  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 8
  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 9
  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 10
  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 11

Question 9:

From the given answer figures, select the answer figure in which the question figure is  embedded.

दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित  है।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 13

  • (b)

  • (c)

  • (a)

  • (d)

Question 10:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • C

  • A

  • E

  • B

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.