CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
Select the correct mirror image formed if a mirror is placed on the right side of the figure given below.
यदि नीचे दी गई आकृति के दाएँ ओर दर्पण रखा जाए तो बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए।
Question 2:
Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?
निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?
48 – 8 ÷ 4 + 5 × 6 = 32
Question 3:
If A represents '×', B represents '+', C represents ‘–’ and D represents '÷' then what will be the value of the following equation?
यदि A, '×' को प्रदर्शित करता है, B, '+' को प्रदर्शित करता है, C, ‘–’ को प्रदर्शित करता है और D, '÷' को प्रदर्शित करता है तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?
10 A 660 D 11 B 50 C 50
Question 4:
Direction:- From the given options, select the alphabet which will come in place of question mark (?) in the following series?
निर्देश:-दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह चुनें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?
DYKM, GZIN, JAGO, MBEP, ?
Question 5:
In a code language 'MANGO' is written as '93425' and 'GREAT' is written as '28631'. What will be the code for 'GREEN' in the same code language?
एक कूट भाषा में 'MANGO' को '93425' लिखा जाता है और 'GREAT' को '28631' लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में 'GREEN' का कोड क्या होगा?
Question 6:
पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?
Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?
Question 7:
Select the letter combination that when sequentially placed in the blank spaces of the below given letter series will complete the given series-
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए-
cd - ab - cd - abb - dda - b
Question 8:
Question 9:
Select the correct mirror image formed if a mirror is placed on the right side of the figure given below.
यदि नीचे दी गई आकृति के दाएँ ओर दर्पण रखा जाए तो बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए।
Question 10: