CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

'A + B' means 'A is the son of B'.

'A – B' means 'A is the wife of B'.

'A × B' means 'A is the father of B'.

'A ÷ B' means 'A is the sister of B'.

'A + B' का अर्थ है 'A, B का पुत्र है ।

'A – B' का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ' ।

'A × B' का अर्थ है 'A, B का पिता है' |

'A ÷ B' का अर्थ है 'A, B की बहन है ।

If A + P – Q × R – S, then which of the following statements is not correct?

यदि  A+ P – Q × R – S है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • A is the son of S.

    A, S का पुत्र हैं।

  • Q is the father of A.

    Q, A का पिता है।

  • P is the mother of A.

    P, A की माता है ।

  • A is the brother of S's wife.

    A, S की पत्नी का भाई है ।

Question 2:

यदि L, '×' को प्रदर्शित करता है, M, '÷' को प्रदर्शित करता है, P, + को प्रदर्शित करता है और Q, - को प्रदर्शित करता है, तो 16P24M8Q6M2L3 है -

If L represents '×', M represents '÷', P represents + and Q represents -, then ,16P24M8Q6M2L3 is  - 

  • -1/6

  • 13/16

  • 29/2

  • 10

Question 3:

Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?

48 – 8 ÷ 4 + 5 × 6 = 32

  • × & ÷

  • × & +

  • ÷ & +

  • ÷ & –

Question 4:

In a certain code language, 'we are going' is written as 'ca da ga', 'you are happy' is written as 'sa ga ta', 'she is going' is written as 'ma ra ca' and 'you were' is written as 'ta ka'. How will 'we were happy' be written in the same code language?

किसी कूट भाषा में, 'we are going' को 'ca da ga लिखा जाता है, 'you are happy' को 'sa ga ta' लिखा जाता है, 'she is going' को 'ma ra ca' लिखा जाता है और 'you were' को 'ta ka' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'we were happy' को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

  • ka da ga

  • sa da ca

  • ka da sa

  • ta da sa

Question 5:

How many triangles are there in the given figure?

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 5

  • 18

  • 20

  • 21

  • 22

Question 6:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 138

  • 158

  • 148

  • 140

Question 7:

Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.

संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • 25:16:9

  • 81:9:19

  • 64:100:18

  • 16:64:12

Question 8:

In the question below some statements are given and some conclusions are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कनि दिए गए है और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्ष को पढ़िए और फिर निश्चय कीजिए कि दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है।

Statements: / कथनः

सभी बोतल बैग है। / All bottles are bags.

कुछ बैंग पेंसिल है। / Some bags are pencils.

कुछ पेंसिल, शार्फनर है। / Some pencils are sharpeners.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. कुछ शार्पनर बोतलें हैं। / some sharpeners are bottles.

II. कुछ बोतलें पेंसिल हैं। / Some bottles are pencils.

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows.

    न तो निष्कर्ष और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. ‘

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करता है।

Question 9:

By replacing which two digits with each other and which two symbols with each other, the given equation will be balanced?

इनमें से किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित होगा ?

36 ÷ 2 – 159 + 78 × 18 = 135

  • 5 और 8 + और –

  • 8 और 2; × और ÷

  • 8 और 7; × और ÷

  • 6 और 8 + और –

Question 10:

लुप्त संख्या का चयन करो -

Select the missing number -

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 10

  • 36

  • 48

  • 40

  • 50

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.