CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
In a code language 'MANGO' is written as '93425' and 'GREAT' is written as '28631'. What will be the code for 'GREEN' in the same code language?
एक कूट भाषा में 'MANGO' को '93425' लिखा जाता है और 'GREAT' को '28631' लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में 'GREEN' का कोड क्या होगा?
Question 2:
पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?
Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?
Question 3:
By replacing which two digits with each other and which two symbols with each other, the given equation will be balanced?
इनमें से किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित होगा ?
36 ÷ 2 – 159 + 78 × 18 = 135
Question 4:
How many triangles are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Question 5:
Select the option whose numbers have the same relationship as the numbers in the given set.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है।
(25, 17, 170)
Question 6:
If 'white' is called 'bird', 'bird' is called 'mercury', 'mercury' is called 'curd', 'curd' is called 'detergent' and 'detergent' is called 'white', then which of the following is used in 'thermometer'?
यदि 'सफ़ेद' को 'पक्षी' कहा जाता है, 'पक्षी' को 'पारा' कहा जाता है, 'पारा' को 'दही' कहा जाता है, 'दही' को 'डिटर्जेंट' कहा जाता है और 'डिटर्जेंट' को 'सफ़ेद' कहा जाता है, तो निम्न में से किसका उपयोग 'थर्मामीटर' में किया जाता है?
Question 7:
Select the correct mirror image formed if a mirror is placed on the right side of the figure given below.
यदि नीचे दी गई आकृति के दाएँ ओर दर्पण रखा जाए तो बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए।
Question 8:
If 29 November 2010 was Monday, then what day of the week was it on 29 November 2017?
यदि 29 नवंबर 2010 को सोमवार था, तो 29 नवंबर 2017 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
Question 9:
In the question below some statements are given and some conclusions are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कनि दिए गए है और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्ष को पढ़िए और फिर निश्चय कीजिए कि दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है।
Statements: / कथनः
सभी बोतल बैग है। / All bottles are bags.
कुछ बैंग पेंसिल है। / Some bags are pencils.
कुछ पेंसिल, शार्फनर है। / Some pencils are sharpeners.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. कुछ शार्पनर बोतलें हैं। / some sharpeners are bottles.
II. कुछ बोतलें पेंसिल हैं। / Some bottles are pencils.
Question 10:
Select an odd set of numbers (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13"- Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. by 13) Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed).
संख्याओं के विषम समूह का चयन करें (ध्यान दे: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13"- 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ) ।