CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

'A + B' means 'A is the son of B'.

'A – B' means 'A is the wife of B'.

'A × B' means 'A is the father of B'.

'A ÷ B' means 'A is the sister of B'.

'A + B' का अर्थ है 'A, B का पुत्र है ।

'A – B' का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ' ।

'A × B' का अर्थ है 'A, B का पिता है' |

'A ÷ B' का अर्थ है 'A, B की बहन है ।

If A + P – Q × R – S, then which of the following statements is not correct?

यदि  A+ P – Q × R – S है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • A is the brother of S's wife.

    A, S की पत्नी का भाई है ।

  • A is the son of S.

    A, S का पुत्र हैं।

  • P is the mother of A.

    P, A की माता है ।

  • Q is the father of A.

    Q, A का पिता है।

Question 2:

Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.

निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।

  • संलिप्तता / Involvement

  • परोपकार / Charity

  • सौजन्य / Courtesy

  • बाधा / Obstacle

Question 3:

Select the combination of letters which when sequentially placed in the gaps of the given letter - series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसके अक्षर दी गई अक्षर - श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।

U __D_UP ___ M ___ P D M U ___ D M

  • PMUPD

  • MPUDU

  • UMDUD

  • PMDUP

Question 4:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • B

  • E

  • A

  • C

Question 5:

Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.

संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • 25:16:9

  • 81:9:19

  • 64:100:18

  • 16:64:12

Question 6:

दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।

Select the odd number from the given alternatives.

  • 343

  • 64

  • 1000

  • 900

Question 7:

From the given answer figures, select the answer figure in which the question figure is  embedded.

दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित  है।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 5

  • (c)

  • (a)

  • (b)

  • (d)

Question 8:

In a code language 'MANGO' is written as '93425' and 'GREAT' is written as '28631'. What will be the code for 'GREEN' in the same code language?

एक कूट भाषा में 'MANGO' को '93425' लिखा जाता है और 'GREAT' को '28631' लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में 'GREEN' का कोड क्या होगा?

  • 28665

  • 28994

  • 28661

  • 28664

Question 9:

दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?

 From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?

ABD, CEI, EHN, ?

  • GIM

  • GHJ

  •  GKS

  • FJR

Question 10:

लुप्त संख्या का चयन करो -

Select the missing number -

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 8

  • 36

  • 48

  • 50

  • 40

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.