CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

In a certain code language, 'we are going' is written as 'ca da ga', 'you are happy' is written as 'sa ga ta', 'she is going' is written as 'ma ra ca' and 'you were' is written as 'ta ka'. How will 'we were happy' be written in the same code language?

किसी कूट भाषा में, 'we are going' को 'ca da ga लिखा जाता है, 'you are happy' को 'sa ga ta' लिखा जाता है, 'she is going' को 'ma ra ca' लिखा जाता है और 'you were' को 'ta ka' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'we were happy' को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

  • sa da ca

  • ta da sa

  • ka da ga

  • ka da sa

Question 2:

Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.

संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • 81:9:19

  • 64:100:18

  • 25:16:9

  • 16:64:12

Question 3:

जिस प्रकार नीचे दिए गए अक्षरों के समूह में दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है, उसी प्रकार तीसरे अक्षर समूह से संबंधित विकल्प का चयन कीजिए।

In the following letter group, select the option related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group.

MUSCLE: SUMLEC :: OUTPUT :………..

  • PUTOUT

  • TUOUTP

  • UTOPUT

  • TOUTUP

Question 4:

यदि L, '×' को प्रदर्शित करता है, M, '÷' को प्रदर्शित करता है, P, + को प्रदर्शित करता है और Q, - को प्रदर्शित करता है, तो 16P24M8Q6M2L3 है -

If L represents '×', M represents '÷', P represents + and Q represents -, then ,16P24M8Q6M2L3 is  - 

  • 13/16

  • -1/6

  • 10

  • 29/2

Question 5:

 नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।

कथन : Statements:  I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.

                                 II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.

निष्कर्ष : Conclusions:    I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.

                                      II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.

  • केवल निष्कर्ष I सही है  Only conclusion I is correct

  • न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सही है।  Both the conclusions are correct.

  • केवल निष्कर्ष II सही है  Only conclusion II is true

  • न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सही है।  Neither conclusion I nor conclusion II follows.

Question 6:

Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.

निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।

  • संलिप्तता / Involvement

  • सौजन्य / Courtesy

  • बाधा / Obstacle

  • परोपकार / Charity

Question 7:

P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?

P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?

  • दादी grandmother

  • पोता grandson

  •  पोती granddaughter

  • पड़पोता great grandson

Question 8:

Select an odd set of numbers (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13"- Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. by 13) Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed).

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें (ध्यान दे: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13"- 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ) ।

  • (92-72-52)

  • (88-68-48)

  • (98-78-56)

  • (76-56-36)

Question 9:

If 29 November 2010 was Monday, then what day of the week was it on 29 November 2017?

यदि 29 नवंबर 2010 को सोमवार था, तो 29 नवंबर 2017 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

  • शुक्रवार / Friday

  • बुधवार / Wednesday

  • गुरुवार / Thursday

  • शनिवार / Saturday

Question 10:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 138

  • 148

  • 140

  • 158

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.