CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

Maithili : Jharkhand :: Konkani : ?

मैथिली : झारखंड : : कोंकणी : ?

  • कोंकण / Konkan

  • गोवा / Goa

  • कर्नाटक / Karnataka

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

Question 2:

In the question below some statements are given and some conclusions are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कनि दिए गए है और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्ष को पढ़िए और फिर निश्चय कीजिए कि दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है।

Statements: / कथनः

सभी बोतल बैग है। / All bottles are bags.

कुछ बैंग पेंसिल है। / Some bags are pencils.

कुछ पेंसिल, शार्फनर है। / Some pencils are sharpeners.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. कुछ शार्पनर बोतलें हैं। / some sharpeners are bottles.

II. कुछ बोतलें पेंसिल हैं। / Some bottles are pencils.

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows. ‘

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows.

    न तो निष्कर्ष और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

Question 3:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • A

  • B

  • C

  • E

Question 4:

In the question below some statements are given and some conclusions are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कनि दिए गए है और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्ष को पढ़िए और फिर निश्चय कीजिए कि दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है।

Statements: / कथनः

सभी बोतल बैग है। / All bottles are bags.

कुछ बैंग पेंसिल है। / Some bags are pencils.

कुछ पेंसिल, शार्फनर है। / Some pencils are sharpeners.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. कुछ शार्पनर बोतलें हैं। / some sharpeners are bottles.

II. कुछ बोतलें पेंसिल हैं। / Some bottles are pencils.

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows.

    न तो निष्कर्ष और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. ‘

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

Question 5:

In a certain code language NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?

  • NQICMBFX

  • LMICMBXF 

  • NQGCLBFX        

  • LMICMBFX

Question 6:

Select the option whose numbers have the same relationship as the numbers in the given set.

उस विकल्प का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है।

(25, 17, 170)

  • (36, 12, 144)

  • (24, 60, 240)

  • (23, 18, 421)

  • (49, 20, 140)

Question 7:

If 29 November 2010 was Monday, then what day of the week was it on 29 November 2017?

यदि 29 नवंबर 2010 को सोमवार था, तो 29 नवंबर 2017 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

  • गुरुवार / Thursday

  • शनिवार / Saturday

  • बुधवार / Wednesday

  • शुक्रवार / Friday

Question 8:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 138

  • 140

  • 158

  • 148

Question 9:

दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।

Select the odd number from the given alternatives.

  • 64

  • 900

  • 1000

  • 343

Question 10:

Direction:- From the given options, select the alphabet which will come in place of question mark (?) in the following series?

निर्देश:-दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह चुनें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?

DYKM, GZIN, JAGO, MBEP, ?

  • PCCQ

  • PCDR

  • PDDQ

  • QCCQ

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.