CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
From the given answer figures, select the answer figure in which the question figure is embedded.
दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
Question 2:
Select an odd set of numbers (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13"- Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. by 13) Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed).
संख्याओं के विषम समूह का चयन करें (ध्यान दे: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13"- 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ) ।
Question 3:
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Question 4:
अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा।
Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.
pq_dh_qmd_p_m_h_q_dh
Question 5:
Question 6:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 7:
Which mathematical symbols should be interchanged in the given equation to make it mathematically correct?
गणितीय रूप से सही बनाने के लिए दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिह्नों को परस्पर बदलना चाहिए?
31 ÷ 14 × 9 + 3 – 7 = 66
Question 8:
If 29 November 2010 was Monday, then what day of the week was it on 29 November 2017?
यदि 29 नवंबर 2010 को सोमवार था, तो 29 नवंबर 2017 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
Question 9:
Select the letter combination that when sequentially placed in the blank spaces of the below given letter series will complete the given series-
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए-
cd - ab - cd - abb - dda - b
Question 10:
Select the letter combination that when sequentially placed in the blank spaces of the below given letter series will complete the given series-
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए-
cd - ab - cd - abb - dda - b