CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सके।
58, 73, 99, 138, 193, ?, 368
Question 2:
If 'white' is called 'bird', 'bird' is called 'mercury', 'mercury' is called 'curd', 'curd' is called 'detergent' and 'detergent' is called 'white', then which of the following is used in 'thermometer'?
यदि 'सफ़ेद' को 'पक्षी' कहा जाता है, 'पक्षी' को 'पारा' कहा जाता है, 'पारा' को 'दही' कहा जाता है, 'दही' को 'डिटर्जेंट' कहा जाता है और 'डिटर्जेंट' को 'सफ़ेद' कहा जाता है, तो निम्न में से किसका उपयोग 'थर्मामीटर' में किया जाता है?
Question 3:
If A represents '×', B represents '+', C represents ‘–’ and D represents '÷' then what will be the value of the following equation?
यदि A, '×' को प्रदर्शित करता है, B, '+' को प्रदर्शित करता है, C, ‘–’ को प्रदर्शित करता है और D, '÷' को प्रदर्शित करता है तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?
10 A 660 D 11 B 50 C 50
Question 4:
By replacing which two digits with each other and which two symbols with each other, the given equation will be balanced?
इनमें से किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित होगा ?
36 ÷ 2 – 159 + 78 × 18 = 135
Question 5:
P, Q का भाई है। R, Q की माँ है । S, R का पिता है। T, S की माँ है | यह बताइए P का T से क्या सम्बन्ध है ?
P is the brother of Q. R is the mother of Q. S is the father of R. T is the mother of S. Tell how is P related to T?
Question 6:
In a certain code language NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?
Question 7:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सके।
58, 73, 99, 138, 193, ?, 368
Question 8:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्रवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
17, 16, 32, 29, 116,?
Question 9:
दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह ही चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
From the given alternatives, select the alphabet that will come in place of the question mark (?) in the following series?
ABD, CEI, EHN, ?
Question 10:
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।