CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। 'A', 'B' के दाएं है, 'E' 'B' के बाएं है, परंतु 'C' के दाएं है। यदि 'A', 'D' के बाएं है तो बीच में कौन बैठा हुआ है ?

 Five boys are sitting in a row. 'A' is to the right of 'B', 'E' is to the left of 'B' but to the right of 'C'. If 'A' is to the left of 'D' then who is sitting in the middle?

  • E

  • C

  • B

  • A

Question 2:

From the given answer figures, select the answer figure in which the question figure is  embedded.

दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित  है।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 2

  • (c)

  • (a)

  • (b)

  • (d)

Question 3:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 140

  • 158

  • 138

  • 148

Question 4:

दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।

Select the odd number from the given alternatives.

  • 1000

  • 900

  • 64

  • 343

Question 5:

Study the given pattern carefully and choose the figure that will complete the pattern given in the question figure.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस आकृति को चुनें जो प्रश्न आकृति में दिए गए पैटर्न को पूरा करेगी।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 5

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 6:

Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?

48 – 8 ÷ 4 + 5 × 6 = 32

  • × & ÷

  • ÷ & –

  • ÷ & +

  • × & +

Question 7:

Select the combination of letters which when sequentially placed in the gaps of the given letter - series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसके अक्षर दी गई अक्षर - श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।

U __D_UP ___ M ___ P D M U ___ D M

  • PMUPD

  • UMDUD

  • MPUDU

  • PMDUP

Question 8:

Direction: Select the figure from the given alternatives that will come in place of the question mark (?) in the following series.

निर्देश: दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें, जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 7

  • (a)

  • (d)

  • (c)

  • (b)

Question 9:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

58, 62, 71, 87, 112, ?

  • 148

  • 138

  • 158

  • 140

Question 10:

Select an odd set of numbers (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13"- Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. by 13) Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed).

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें (ध्यान दे: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13"- 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ) ।

  • (76-56-36)

  • (92-72-52)

  • (98-78-56)

  • (88-68-48)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.