CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आने वाली अगली आकृति का चयन कीजिए?

 Select the next figure in the following figure series?

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 1

  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 2
  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 3
  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 4
  • CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 5

Question 2:

By replacing which two digits with each other and which two symbols with each other, the given equation will be balanced?

इनमें से किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित होगा ?

36 ÷ 2 – 159 + 78 × 18 = 135

  • 5 और 8 + और –

  • 6 और 8 + और –

  • 8 और 2; × और ÷

  • 8 और 7; × और ÷

Question 3:

In a certain code language NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?

  • LMICMBXF 

  • LMICMBFX

  • NQICMBFX

  • NQGCLBFX        

Question 4:

जिस प्रकार नीचे दिए गए अक्षरों के समूह में दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है, उसी प्रकार तीसरे अक्षर समूह से संबंधित विकल्प का चयन कीजिए।

In the following letter group, select the option related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group.

MUSCLE: SUMLEC :: OUTPUT :………..

  • PUTOUT

  • TUOUTP

  • TOUTUP

  • UTOPUT

Question 5:

दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।

Select the odd number from the given alternatives.

  • 64

  • 1000

  • 900

  • 343

Question 6:

Select an odd set of numbers (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13"- Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. by 13) Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed).

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें (ध्यान दे: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13"- 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ) ।

  • (92-72-52)

  • (98-78-56)

  • (88-68-48)

  • (76-56-36)

Question 7:

Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.

निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।

  • परोपकार / Charity

  • सौजन्य / Courtesy

  • बाधा / Obstacle

  • संलिप्तता / Involvement

Question 8:

A farmer is preparing his field. He takes his tractor out of the garage and drives 5 km east. From there, he turns right and drives 6 km. Then, he turns right again and drives 8 km. Then, when his tractor breaks down, he turns right and drives 10 km. What is the shortest distance between his current location and the garage?

एक किसान अपना खेत तैयार कर रहा है। वह गैरेज से अपना ट्रैक्टर निकालता है और पूर्व की ओर 5किमी ड्राइव करता है । वहाँ से वह दाएं मुड़ता है और 6 किमी ड्राइव करता है । फिर, वह दाएं मुड़ता है और पुनः 8 किमी ड्राइव करता है। फिर, जब उसका ट्रैक्टर खराब हो जाता है, वह दाएं मुड़ता है और 10 किमी ड्राइव करता है। उसके वर्तमान स्थान और गैरेज के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?

  • 5km

  • 9km

  • 2km

  • 6km

Question 9:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो प्रश्न चिन्ह (?) की जगह आ सकती है।

CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024) 11

  • 14

  • 10

  • 18

  • 16

Question 10:

Select the option in which the numbers are related in the same way as are the numbers in the given set.

उस समुच्चय (सेट) का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं के मध्य वैसा ही संबंध हो । जैसा संबंध निम्न सम्मुच्चय की संख्याओं के मध्य है।

(14, 40, 83)

  • (13, 37, 77)

  • (17, 53, 109)

  • (15, 43, 83)

  • (12, 37, 79)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.