CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
लुप्त संख्या का चयन करो -
Select the missing number -
Question 2:
Direction Question:- The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the method of cutting that folded paper. What will this paper look like when you open it?
निर्देश प्रश्न:- नीचे आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और उस मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा ?
Question 3:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सके।
58, 73, 99, 138, 193, ?, 368
Question 4:
Select the correct combination of mathematical signs to be placed in place of the sign (*) in the following equation and balance the equation.
निम्नलिखित समीकरण में चिह्न (*) के स्थान पर रखे जाने और समीकरण को संतुलित करने वाले गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन करें।
15 * 4 * 26 * 2 * 7 * 66
Question 5:
Select the option in which the numbers are related in the same way as are the numbers in the given set.
उस समुच्चय (सेट) का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं के मध्य वैसा ही संबंध हो । जैसा संबंध निम्न सम्मुच्चय की संख्याओं के मध्य है।
(14, 40, 83)
Question 6:
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।
कथन : Statements: I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.
II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.
निष्कर्ष : Conclusions: I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.
II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.
Question 7:
Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?
निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?
48 – 8 ÷ 4 + 5 × 6 = 32
Question 8:
Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?
दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?
58, 62, 71, 87, 112, ?
Question 9:
Question 10:
In the question below some statements are given and some conclusions are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कनि दिए गए है और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्ष को पढ़िए और फिर निश्चय कीजिए कि दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है।
Statements: / कथनः
सभी बोतल बैग है। / All bottles are bags.
कुछ बैंग पेंसिल है। / Some bags are pencils.
कुछ पेंसिल, शार्फनर है। / Some pencils are sharpeners.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. कुछ शार्पनर बोतलें हैं। / some sharpeners are bottles.
II. कुछ बोतलें पेंसिल हैं। / Some bottles are pencils.