CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
If 'white' is called 'bird', 'bird' is called 'mercury', 'mercury' is called 'curd', 'curd' is called 'detergent' and 'detergent' is called 'white', then which of the following is used in 'thermometer'?
यदि 'सफ़ेद' को 'पक्षी' कहा जाता है, 'पक्षी' को 'पारा' कहा जाता है, 'पारा' को 'दही' कहा जाता है, 'दही' को 'डिटर्जेंट' कहा जाता है और 'डिटर्जेंट' को 'सफ़ेद' कहा जाता है, तो निम्न में से किसका उपयोग 'थर्मामीटर' में किया जाता है?
Question 2:
निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सूर्य, चन्द्रमा और तारा के बीच संबंध का निरूपण करता है?
Which of the following diagrams best represents the relationship between the Sun, the Moon and the stars?
Question 3:
If 29 November 2010 was Monday, then what day of the week was it on 29 November 2017?
यदि 29 नवंबर 2010 को सोमवार था, तो 29 नवंबर 2017 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
Question 4:
दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
Select the odd number from the given alternatives.
Question 5:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 6:
From the given answer figures, select the answer figure in which the question figure is embedded.
दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
Question 7:
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।
कथन : Statements: I. सभी रैकेट बैट हैं। All rackets are bats.
II. सभी बैट विकेट हैं। All bats are wickets.
निष्कर्ष : Conclusions: I. कुछ विकेट रैकेट हैं। Some wickets are rackets.
II. सभी विकेट रैकेट हैं। All wickets are rackets.
Question 8:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सके।
58, 73, 99, 138, 193, ?, 368
Question 9:
Direction: Select the figure from the given alternatives that will come in place of the question mark (?) in the following series.
निर्देश: दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें, जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
Question 10:
Select the correct mirror image formed if a mirror is placed on the right side of the figure given below.
यदि नीचे दी गई आकृति के दाएँ ओर दर्पण रखा जाए तो बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए।