CPO Mini Mock Reasoning (11 June 2024)
Question 1:
How many triangles are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Question 2:
Direction Question:- Choose the option which is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number and the sixth number is related to the fifth number.
निर्देश प्रश्न:- वह विकल्प चुनें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से और छठी संख्या, पांचवीं संख्या से संबंधित
23 : 72 :: 38 : 117 :: 46 : ?
Question 3:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्रवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
17, 16, 32, 29, 116,?
Question 4:
Question 5:
Direction Question:- The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the method of cutting that folded paper. What will this paper look like when you open it?
निर्देश प्रश्न:- नीचे आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और उस मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा ?
Question 6:
In a certain code language, 'we are going' is written as 'ca da ga', 'you are happy' is written as 'sa ga ta', 'she is going' is written as 'ma ra ca' and 'you were' is written as 'ta ka'. How will 'we were happy' be written in the same code language?
किसी कूट भाषा में, 'we are going' को 'ca da ga लिखा जाता है, 'you are happy' को 'sa ga ta' लिखा जाता है, 'she is going' को 'ma ra ca' लिखा जाता है और 'you were' को 'ta ka' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'we were happy' को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Question 7:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्रवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
17, 16, 32, 29, 116,?
Question 8:
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Choose the different word.
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Question 9:
If 'white' is called 'bird', 'bird' is called 'mercury', 'mercury' is called 'curd', 'curd' is called 'detergent' and 'detergent' is called 'white', then which of the following is used in 'thermometer'?
यदि 'सफ़ेद' को 'पक्षी' कहा जाता है, 'पक्षी' को 'पारा' कहा जाता है, 'पारा' को 'दही' कहा जाता है, 'दही' को 'डिटर्जेंट' कहा जाता है और 'डिटर्जेंट' को 'सफ़ेद' कहा जाता है, तो निम्न में से किसका उपयोग 'थर्मामीटर' में किया जाता है?
Question 10:
दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
Select the odd number from the given alternatives.