CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)

Question 1:

The average marks obtained by F1 and F2 together is 40 more than the average marks obtained by F2 and F3. If the marks obtained by F3 are 90, then what are the marks obtained by F1?

F1 और F2 द्वारा अर्जित औसत अंक F2 और F3 द्वारा अर्जित औसत अंक से 40 अधिक है। यदि F3 द्वारा अर्जित अंक 90 हैं, तो F1 द्वारा अर्जित अंक कितने हैं?

  • 170

  • 130

  • 160

  • 140

Question 2:

The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.

एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।

  • 115.20

  • 125.50

  • 120.80

  • 110.80

Question 3:

80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.

एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में 'X' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। 'X' का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 60

  • 80

  • 20

  • 40

Question 4:

A number is increased by 30%, then decreased by 30%, then again decreased by 30%. What is the net increase/decrease percentage (correct to the nearest integer) in the number?

किसी संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 30% की कमी हुई, फिर दोबारा 30% की कमी हुई । संख्या में कितने प्रतिशत शुद्ध वृद्धि / कमी (निकटतम पूर्णांक तक सही) हुई ?

  • 36% की कमी

  • 40% की कमी

  • 36% की वृद्धि

  • 40% की वृद्धि

Question 5:

80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.

एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में 'X' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। 'X' का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 40

  • 80

  • 20

  • 60

Question 6:

A number is increased by 30%, then decreased by 30%, then again decreased by 30%. What is the net increase/decrease percentage (correct to the nearest integer) in the number?

किसी संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 30% की कमी हुई, फिर दोबारा 30% की कमी हुई । संख्या में कितने प्रतिशत शुद्ध वृद्धि / कमी (निकटतम पूर्णांक तक सही) हुई ?

  • 36% की वृद्धि

  • 40% की वृद्धि

  • 40% की कमी

  • 36% की कमी

Question 7:

Two pipes A and B can empty a full tank in 10 minutes and 15 minutes respectively, while pipe C alone can fill the same (empty) tank in 12 minutes. When the tank is full, pipes A and B are opened for 4 minutes and then only pipe A is closed and C is immediately opened (along with B). Now how much time (in minutes) will it take to fill the tank completely?

दो पाइप A और B एक भरे हुए टैंक को क्रमशः 10 मिनट और 15 मिनट में खाली कर सकते हैं, जबकि पाइप C अकेले उसी (खाली) टैंक को 12 मिनट में भर सकता है। जब टैंक पूरा भरा होता है, तो A और B को 4 मिनट के लिए खोला जाता है और फिर उसके बाद केवल पाइप A को बंद कर दिया जाता है और C को तुरंत ( B के साथ ) खोल दिया जाता है। अब टैंक को पूरी तरह भरने में कितना समय ( मिनट में ) लगेगा ?

  • 25

  • 30

  • 40

  • 20

Question 8: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 8

  • 2

  • 5

  • 4

  • 3

Question 9:

The value of an equipment depreciates by 20% every year. If the difference between the values ​​at the end of the third and fourth year is Rs 3,328, what is the value of the equipment at the end of the second year?

एक उपकरण का मूल्य प्रत्येक वर्ष 20% तक कम हो जाता है। यदि तीसरे और चौथे वर्ष के अंत में मूल्यों के बीच का अंतर 3,328 रूपए है, तो दूसरे वर्ष के अंत में उपकरण का मूल्य क्या है?

  • ₹17,400

  • ₹20,800

  • ₹18,600

  • ₹16,640

Question 10: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 11

  • c

  • d

  • b

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.