Question 1:
A 600 m long train can cross a 1200 m long platform in 36 seconds. In how much time (in seconds) can it cross a 2200 m long bridge?
एक 600 मीटर लंबी रेलगाड़ी 1200 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 36 सेकंड में पार कर सकती है। वह 2200 मीटर लंबे पुल को कितने समय (सेकंड में) में पार कर सकती है?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Six bells ring automatically at intervals of 12 minutes, 9 minutes, 8 minutes, 6 minutes, 3 minutes and 10 minutes respectively. How many times will they ring together in 12 hours from the moment of starting?
छह घंटियाँ क्रमशः 12 मिनट, 9 मिनट, 8 मिनट, 6 मिनट, 3 मिनट और 10 मिनट के अंतराल में स्वतः बजती हैं। शुरु होने के क्षण से 12 घंटे में वे एक साथ कितनी बार बजेंगी?
Question 6:
A cuboid whose sides are 6 cm, 9 cm and 32 cm is melted to form a new cube. What is the ratio of the total surface area of the cuboid and the cube?
एक घनाभ जिसकी भुजाएँ 6 सेमी., 9 सेमी. तथा 32 सेमी. हैं, को पिघलाकर एक नया घन बनाया जाता है। घनाभ और घन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का क्या अनुपात है?
Question 7:
The ratio of two numbers is 4 : 5. If one is subtracted from the first number, and two is added to the second number, the ratio becomes 3 : 4. What will be the ratio if eight and four are added to the first and second numbers respectively?
दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है। यदि पहली संख्या में से एक घटाया जाता है, और दूसरी संख्या में दो जोड़ा जाता है, तो अनुपात 3 : 4 हो जाता है। यदि पहली और दूसरी संख्या में क्रमशः आठ और चार जोड़ दिया जाए, तो यह अनुपात क्या हो जाएगा ?
Question 8:
Rajinder drives his car at an average speed of 40 km/hr to cover half the distance of his journey and after that he increases his speed to 60 km/hr. He completes his journey in 7 hours. What is the average speed of Rajinder in this journey?
राजिंदर अपनी यात्रा की आधी दूरी तय करने के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत चाल से अपनी कार चलाता है और उसके बाद वह अपनी चाल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाता है। वह अपनी यात्रा 7 घंटे में तय करता है। इस यात्रा में राजिंदर की औसत चाल क्या है ?
Question 9:
Question 10: