CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)

Question 1:

80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.

एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में 'X' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। 'X' का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 80

  • 60

  • 20

  • 40

Question 2:

The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.

एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।

  • 125.50

  • 115.20

  • 110.80

  • 120.80

Question 3:

The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.

एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।

  • 120.80

  • 110.80

  • 115.20

  • 125.50

Question 4:

The ratio of two numbers is 4 : 5. If one is subtracted from the first number, and two is added to the second number, the ratio becomes 3 : 4. What will be the ratio if eight and four are added to the first and second numbers respectively?

दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है। यदि पहली संख्या में से एक घटाया जाता है, और दूसरी संख्या में दो जोड़ा जाता है, तो अनुपात 3 : 4 हो जाता है। यदि पहली और दूसरी संख्या में क्रमशः आठ और चार जोड़ दिया जाए, तो यह अनुपात क्या हो जाएगा ?

  • 2:3

  • 1:5

  • 6:7

  • 8:9

Question 5:

Rajinder drives his car at an average speed of 40 km/hr to cover half the distance of his journey and after that he increases his speed to 60 km/hr. He completes his journey in 7 hours. What is the average speed of Rajinder in this journey?

राजिंदर अपनी यात्रा की आधी दूरी तय करने के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत चाल से अपनी कार चलाता है और उसके बाद वह अपनी चाल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाता है। वह अपनी यात्रा 7 घंटे में तय करता है। इस यात्रा में राजिंदर की औसत चाल क्या है ?

  • 52 किलोमीटर प्रति घंटा

  • 50 किलोमीटर प्रति घंटा

  • 48 किलोमीटर प्रति घंटा

  • 54 किलोमीटर प्रति घंटा

Question 6:

The value of an equipment depreciates by 20% every year. If the difference between the values ​​at the end of the third and fourth year is Rs 3,328, what is the value of the equipment at the end of the second year?

एक उपकरण का मूल्य प्रत्येक वर्ष 20% तक कम हो जाता है। यदि तीसरे और चौथे वर्ष के अंत में मूल्यों के बीच का अंतर 3,328 रूपए है, तो दूसरे वर्ष के अंत में उपकरण का मूल्य क्या है?

  • ₹20,800

  • ₹16,640

  • ₹18,600

  • ₹17,400

Question 7: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 7

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 8:

Akshay has 30 items, each of which has the same purchase price. He marked each item 30% above its purchase price. He sold 15 items at a discount of 20% each and the remaining 15 items at a discount of 10% each, earning a total profit of ₹ 630. Find the purchase price of each item.

अक्षय के पास 30 वस्तुएं हैं, जिनमें से प्रत्येक का क्रय मूल्य समान है। उसने प्रत्येक वस्तु का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित किया। 15 वस्तुओं को उसने प्रत्येक पर 20% की छूट पर और शेष 15 वस्तुओं को प्रत्येक पर 10% की छूट पर बेचा, जिससे कुल ₹630 का लाभ प्राप्त हुआ। प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।

  • ₹280

  • ₹200

  • ₹180

  • ₹240

Question 9:

At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.

साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।

  • 1580 रु.

  • 1500 रु.

  • 1680 रु.

  • 1600 रु

Question 10: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 11

  • 4

  • -4

  • -3

  • 6

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.