CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)
Question 1:
The total purchase price of ten refrigerators and four mobile phones is ₹ 2,10,000, while the total purchase price of six refrigerators and two mobile phones is ₹ 1,22,000. What will be the purchase price (in ₹) of one refrigerator and two mobile phones?
दस रेफ्रिजरेटर और चार मोबाइल फोन का कुल क्रय मूल्य ₹2,10,000 है, जबकि छः रेफ्रिजरेटर और दो मोबाइल फोन का कुल क्रय मूल्य ₹1,22,000 है। एक रेफ्रिजरेटर और दो मोबाइल फोन का क्रय मूल्य (₹ में) क्या होगा ?
Question 2:
The average marks obtained by F1 and F2 together is 40 more than the average marks obtained by F2 and F3. If the marks obtained by F3 are 90, then what are the marks obtained by F1?
F1 और F2 द्वारा अर्जित औसत अंक F2 और F3 द्वारा अर्जित औसत अंक से 40 अधिक है। यदि F3 द्वारा अर्जित अंक 90 हैं, तो F1 द्वारा अर्जित अंक कितने हैं?
Question 3:
The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.
एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Question 7:
A and B can finish a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They work together for 8 days. C finishes the remaining work in 14 days. In how many days will A and C, working together, finish 75% of the same work?
A और B, किसी कार्य को क्रमशः 24 दिन और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ 8 दिन तक कार्य करते हैं। C, शेष कार्य को 14 दिन में पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए A और C, समान कार्य का 75% भाग कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 8:
Six bells ring automatically at intervals of 12 minutes, 9 minutes, 8 minutes, 6 minutes, 3 minutes and 10 minutes respectively. How many times will they ring together in 12 hours from the moment of starting?
छह घंटियाँ क्रमशः 12 मिनट, 9 मिनट, 8 मिनट, 6 मिनट, 3 मिनट और 10 मिनट के अंतराल में स्वतः बजती हैं। शुरु होने के क्षण से 12 घंटे में वे एक साथ कितनी बार बजेंगी?
Question 9:
Question 10:
The least common multiple and greatest common factor of two numbers are 30 and 5 respectively. If their sum is 25, then what will be the difference between these two numbers?
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक क्रमशः 30 तथा 5 है। यदि उनका योग 25 है, तो इन दो संख्याओं का अंतर क्या होगा?