CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)
Question 1:
A and B can finish a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They work together for 8 days. C finishes the remaining work in 14 days. In how many days will A and C, working together, finish 75% of the same work?
A और B, किसी कार्य को क्रमशः 24 दिन और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ 8 दिन तक कार्य करते हैं। C, शेष कार्य को 14 दिन में पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए A और C, समान कार्य का 75% भाग कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 2:
Question 3:
Find the value of 21 – [29 – {27 – (43 – 15 ÷ 3 × 4 of 3 + 2)}].
21 – [29 – {27 – (43 – 15 ÷ 3 × 4 of 3 + 2)}] का मान ज्ञात करें।
Question 4:
At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.
साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।
Question 5:
The average marks obtained by F1 and F2 together is 40 more than the average marks obtained by F2 and F3. If the marks obtained by F3 are 90, then what are the marks obtained by F1?
F1 और F2 द्वारा अर्जित औसत अंक F2 और F3 द्वारा अर्जित औसत अंक से 40 अधिक है। यदि F3 द्वारा अर्जित अंक 90 हैं, तो F1 द्वारा अर्जित अंक कितने हैं?
Question 6:
A person borrowed a sum of ₹30,800 at 10% annual compound interest rate for 3 years, with interest compounded annually. At the end of the second year, he paid a sum of ₹13,268. At the end of the third year, he paid ₹x to repay the loan. Find the value of x.
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर ₹30,800 की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने ₹13,268 की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए ₹ x का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
The average monthly salary of all employees in an industry is ₹ 12,000. Among them, the average salary of male employees is ₹15,000 and that of female employees is ₹8,000. Accordingly, what is the ratio of male and female employees?
एक उद्योग में सभी कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन ₹ 12,000 है। उनमें पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन ₹15,000 है और महिला कर्मचारियों का ₹8,000 है। तदनुसार पुरुष एवं महिला कर्मचारियों का अनुपात कितना है?
Question 9:
A number is increased by 30%, then decreased by 30%, then again decreased by 30%. What is the net increase/decrease percentage (correct to the nearest integer) in the number?
किसी संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 30% की कमी हुई, फिर दोबारा 30% की कमी हुई । संख्या में कितने प्रतिशत शुद्ध वृद्धि / कमी (निकटतम पूर्णांक तक सही) हुई ?
Question 10:
A person travels from point A to point B at a speed of 15 km/h and from point B to point A at a speed of 30km/h. If he takes 3 hours to complete the journey, then what is the distance from point A to point B?
एक व्यक्ति बिंदु A से बिंदु B की दूरी 15 km/h की चाल से तथा बिंदु B से बिंदु A की दूरी 30km/h की चाल से तय करता है। यदि उसे यात्रा पूरा करने में 3 घंटे लगते हैं, तो बिंदु A से बिंदु B की दूरी कितनी है?