CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)

Question 1:

A person borrowed a sum of ₹30,800 at 10% annual compound interest rate for 3 years, with interest compounded annually. At the end of the second year, he paid a sum of ₹13,268. At the end of the third year, he paid ₹x to repay the loan. Find the value of x.

एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर ₹30,800 की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने ₹13,268 की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए ₹ x का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।

  • 26,400

  • 26,200

  • 26,620

  • 26,510

Question 2:

A and B can finish a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They work together for 8 days. C finishes the remaining work in 14 days. In how many days will A and C, working together, finish 75% of the same work?

A और B, किसी कार्य को क्रमशः 24 दिन और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ 8 दिन तक कार्य करते हैं। C, शेष कार्य को 14 दिन में पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए A और C, समान कार्य का 75% भाग कितने दिन में पूरा करेंगे?

  • 9 दिन

  • 10 दिन

  • 15 दिन

  • 12 दिन

Question 3: Cpo Mini Mock Maths (04 June 2024) 3

  • 11.11 प्रतिशत

  • 16.67 प्रतिशत

  • 9.09 प्रतिशत

  • 125.5 प्रतिशत

Question 4: Cpo Mini Mock Maths (04 June 2024) 5

  • 80

  • 160

  • 140

  • 130

Question 5:

A semi-spherical bowl of radius 30 cm is filled with water using a cylindrical glass. If water has to be poured from the cylindrical glass 72 times to completely fill the semi-spherical bowl with water and the height of the glass is 10 cm, then find the measure of the base radius of the cylindrical glass.

30 cm त्रिज्या वाले एक अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को एक बेलनाकार गिलास का उपयोग करके पानी से भरा जाता है । यदि अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को पानी से पूरी तरह भरने के लिए बेलनाकार गिलास से 72 बार पानी डालना पड़ता है और गिलास की ऊंचाई 10 cm है, तो बेलनाकार गिलास के आधार त्रिज्या का माप ज्ञात कीजिए ।

  • 6 cm

  • 8 cm

  • 5 cm

  • 7.5 cm

Question 6: Cpo Mini Mock Maths (04 June 2024) 8

  • 8

  • 4

  • 6

  • 2

Question 7: Cpo Mini Mock Maths (04 June 2024) 10

  • 5

  • 20

  • 10

  • 15

Question 8:

Let x be the smallest number which when divided by 8, 9, 12, 14 and 36 leaves remainder 4 each time, but x is divisible by 11. What is the sum of the digits of x?

मान लीजिए x वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 8, 9, 12, 14 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक बार शेष 4 बचता है, लेकिन x, 11 से विभाज्य है। x के अंकों का योग क्या है?

  • 5

  • 4

  • 6

  • 9

Question 9:

The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.

एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।

  • 120.80

  • 115.20

  • 125.50

  • 110.80

Question 10:

A person travels from point A to point B at a speed of 15 km/h and from point B to point A at a speed of 30km/h. If he takes 3 hours to complete the journey, then what is the distance from point A to point B?

एक व्यक्ति बिंदु A से बिंदु B की दूरी 15 km/h की चाल से तथा बिंदु B से बिंदु A की दूरी 30km/h की चाल से तय करता है। यदि उसे यात्रा पूरा करने में 3 घंटे लगते हैं, तो बिंदु A से बिंदु B की दूरी कितनी है?

  • 30 km

  • 10 km

  • 25 km

  • 15 km

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?