Question 1:
Rajinder drives his car at an average speed of 40 km/hr to cover half the distance of his journey and after that he increases his speed to 60 km/hr. He completes his journey in 7 hours. What is the average speed of Rajinder in this journey?
राजिंदर अपनी यात्रा की आधी दूरी तय करने के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत चाल से अपनी कार चलाता है और उसके बाद वह अपनी चाल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाता है। वह अपनी यात्रा 7 घंटे में तय करता है। इस यात्रा में राजिंदर की औसत चाल क्या है ?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
How many multiples of 6 are there between 1 to 200 which are not multiples of 4?
1 से 200 के मध्य 6 के ऐसे कितने गुणज है, जो 4 के गुणज नहीं है?
Question 5:
Find the value of 21 – [29 – {27 – (43 – 15 ÷ 3 × 4 of 3 + 2)}].
21 – [29 – {27 – (43 – 15 ÷ 3 × 4 of 3 + 2)}] का मान ज्ञात करें।
Question 6:
A cylindrical vessel of height 32 cm and radius 18 cm is filled with sand. All this sand is used to create a conical pile. If the height of this conical pile is 24 cm, then what will be the radius of its base?
32 सेमी. ऊंचाई और 18 सेमी. की त्रिज्या वाला एक बेलनाकार पात्र रेत से भरा है। यह सारी रेत एक शंक्वाकार का ढेर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है। यदि इस शंक्वाकार के ढेर की ऊंचाई 24 सेमी. हो, तो उसके आधार की त्रिज्या क्या होगी ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Question 10:
The value of an equipment depreciates by 20% every year. If the difference between the values at the end of the third and fourth year is Rs 3,328, what is the value of the equipment at the end of the second year?
एक उपकरण का मूल्य प्रत्येक वर्ष 20% तक कम हो जाता है। यदि तीसरे और चौथे वर्ष के अंत में मूल्यों के बीच का अंतर 3,328 रूपए है, तो दूसरे वर्ष के अंत में उपकरण का मूल्य क्या है?